बेमेतरा 13 मार्च 2023-कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज सोमवार को जिले के शहरी सहित विभिन्न गांवों से आये फरियादियों की मांग एवं शिकायत संबंधित समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके मांग एवं शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। जिला कार्यालय बेमेतरा के दृष्टि-सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में मांग एवं शिकायत से संबंधित लगभग 75 आवेदन प्राप्त हुए।
जनचौपाल के दौरान ग्राम पंचायत घिवरी के ग्रामवासियों ने गांव के नवधा मंच के मुक्त जगह में अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम मोहलई निवासी रमौतिन ने वर्ष 2020-21 की राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि प्रदान किये जाने के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा ऋण पुस्तिका बनवाने, बेजा कब्जा हटाने व आबादी पट्टा प्रदान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, बंदोबस्त त्रुटि सुधार कराने, शौचालय निर्माण की सहयोग राशि दिलाये जाने, ग्राम अंधियारखोर से मखनपुर पहुंच मार्ग का संधारण (रिपेयरिंग) करने के संबंध में, फसल बीमा की राशि दिलाने, अतिक्रमण हटाने, अमानक गेहूं बीज की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने, विधवा पेंशन दिलाने, मोटर सायकल का पेपर दिलाने, क्षतिपूर्ति की सहायता राशि प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।
जनचौपाल के दौरान ग्राम पंचायत घिवरी के ग्रामवासियों ने गांव के नवधा मंच के मुक्त जगह में अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के संबंध में आवेदन दिए। ग्राम मोहलई निवासी रमौतिन ने वर्ष 2020-21 की राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि प्रदान किये जाने के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा ऋण पुस्तिका बनवाने, बेजा कब्जा हटाने व आबादी पट्टा प्रदान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, बंदोबस्त त्रुटि सुधार कराने, शौचालय निर्माण की सहयोग राशि दिलाये जाने, ग्राम अंधियारखोर से मखनपुर पहुंच मार्ग का संधारण (रिपेयरिंग) करने के संबंध में, फसल बीमा की राशि दिलाने, अतिक्रमण हटाने, अमानक गेहूं बीज की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने, विधवा पेंशन दिलाने, मोटर सायकल का पेपर दिलाने, क्षतिपूर्ति की सहायता राशि प्रदान करने आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।
+ There are no comments
Add yours