Breaking News

Monday, December 23 2024

महाराष्ट्र में एक बार फिर पैर पसार रहा कोरोना, लगातार बढ़ रहे कोविड मामले, 787 एक्टिव केस

Estimated read time 1 min read

राज्य में एक बार फिर कोविड संक्रमण के मामले में तेजी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 176 मामले दर्ज किए गए हैं।

महाराष्ट्र, (IMNB)। पिछले कुछ दिनों में देखा जा रहा था कि देश में कोविड के मामले लगातार कम हो रहे थे। इसी बीच, महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमण के मामले में तेजी दर्ज की गई है। इन आंकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि देश में कोविड एक बार फिर पैर पसारने की तैयारी करने लगा है।

रिकवरी रेट 98.17 प्रतिशत

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राज्य का कोविड-19 टैली बढ़कर 81,38,829 हो गया, जबकि मरने वालों की संख्या 1,48,426 रही है। मंगलवार को, राज्य में 155 कोविड मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण से दो लोगों की मौत भी हुई थी। राज्य की कोरोना वायरस रिकवरी दर 98.17 प्रतिशत थी, जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत थी।

पिछले 24 घंटों में 7 हजार से ज्यादा कोविड टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 51 मरीज संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 79,89,616 हो गई है और राज्य में 787 सक्रिय मामले हैं। विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 7,720 कोरोना वायरस टेस्ट किए गए, जिससे उनकी कुल संख्या 8,65,20,055 हो गई है।

बढ़ रहे वायरल संक्रमण के मामले

इसी के साथ ही देश में स्वाइन फ्लू और एच3एन2 वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। तमिलनाडु (545), महाराष्ट्र (170), गुजरात (170), केरल (42) और पंजाब (28) से स्वाइन फ्लू के अधिकतम मामले सामने आए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

एक बार फिर इतिहास रचने की तैयारी में ISRO, मई में शुरू होगा गगनयान का पहला अबॉर्ट मानव मिशन

फेरे लेने से पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फुर्र, झारखंड से आई बारात बैरंग लौटी

You May Also Like: