ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई भारतीय दिग्गजों और फैंस ने ऋषभ पंत को काफी मिस किया
नई दिल्ली(IMNB) भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है. इस सीरीज में फैंस ने सबसे ज्यादा टीम के विस्फोटक बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मिस किया. वह पिछले साल दिसंबर के आखिर में रुढ़की जाते समय कार हादसे का शिकार हो गए थे. जिसके बाद उन्हें कई गहरी चोटें आईं और क्रिकेट की दुनिया से काफी दिनों के लिए दूर हो चुके हैं. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पंत के हालचाल लेने उनसे मिलने पहुंचे.
ऋषभ पंत की वापसी का कोई अपडेट अभी तक नहीं आया है. लेकिन विस्फोटक बल्लेबाज सोशल मीडिया पर अपने हेल्थ का अपडेट फैंस तक पहुंचाते रहते हैं. क्रिकेट जगत में हर खिलाड़ी और फैंस उनकी जल्द वापसी के लिए दुआएं कर रहे हैं. वहीं, पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह पंत से मिलने पहुंचे. उन्होंने ट्विटर पर युवा बल्लेबाज के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें वह चैंपियन का हौसला बुलंद करते नजर आ रहे हैं.
क्या मजाकिया लड़का है- युवराज सिंह
युवराज सिंह ने 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे और चार मैन ऑफ द मैच भी जीते थे. उसके बाद वह एक जानलेवा कैंसर का शिकार हुए और क्रिकेट से दूर हो गए. सभी ने क्रिकेट में उनकी वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी. लेकिन इस योद्धा ने हार नहीं मानी, कैंसर को मात देकर उन्होंने फिर से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. युवराज ने अब ऋषभ पंत को भी हिम्मत दी है.
+ There are no comments
Add yours