IND vs AUS ODI: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली। इस जीत में राहुल और जडेजा की जोड़ी का अहम योगदान रहा। लेकिन एक ऐसा हीरो भी रहा इस जीत में जिसके बिना यह संभव नहीं थी।
वो तो कप्तान हार्दिक पंड्या ने शमी को गेंदबाजी से हटा दिया। वरना जिस लय में वह नजर आ रहे थे आसानी से पांच विकेट अपने नाम कर सकते थे। मोहम्मद शमी की गेंदों को ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं पढ़ पा रहा था। उनके बनाए गए प्रेशर दिए गए प्लेटफॉर्म का फायदा रवींद्र जडेजा ने मैक्सवेल को आउट करके और सिराज ने अंतिम दो विकेट लेकर उठाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनकी शानदार गेंदबाजी के आगे 19 रनों में ही अपने आखिरी 6 विकेट गंवा दिए। भारत को मिला फिर 189 रनों का लक्ष्य जो उसके 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
स्टार्क के आगे टॉप ऑर्डर फेल
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के आगे भारतीय टॉप ऑर्डर फेल नजर आया। 16 रन पर तीन विकेट और 83 रन पर आधी टीम आउट। इसमें से तीन विकेट मिचेल स्टार्क के थे। उन्होंने विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को सेट नहीं होने दिया। सूर्या तो खाता भी नहीं खोल सके और गोल्डन डक पर आउट हो गए। इसके बाद मोर्चा संभाला केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने। दोनों ने नाबाद 108 रनों की पार्टनरशिप करते हुए भारत को पांच विकेट से जीत दिलाई। राहुल ने नाबाद 75 और जडेजा ने नाबाद 45 रनों की पारी खेली। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा जहां टीम इंडिया की नजरें सीरीज कब्जाने पर होंगी।
+ There are no comments
Add yours