पिच के बवाल पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा बयान, कहा- बस मैच बोरिंग ना हो…

Estimated read time 1 min read

 Sachin Tendulkar on Cricket Pitch: क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैचों के जल्दी खत्म हो जाने के पीछे खराब पिचें जिम्मेदार थीं? इस मुद्दे पर अब देश के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी बात सामने रखी है.

Sachin Tendulkar Statement on Cricket Pitch: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान इंदौर में खेले गए मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद पिच की क्वालिटी पर कई सवाल उठाए गए थे. अब देश के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेंदुलकर का मानना है कि क्रिकेट का काम हर तरह की परिस्थितियों में खेलना होता है.  पिच चाहे तेज गेंदबाजों की मददगार हो या स्पिनरों के मुताबिक हो हमें हर स्थिति में गेंद का सामना करने आना चाहिये.

‘टेस्ट क्रिकेट आकर्षक होना चाहिए’

मीडिया से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, ‘हमें एक बात समझने की जरूरत है कि टेस्ट क्रिकेट आकर्षक होना चाहिए. इस बात पर जोर नहीं होना चाहिए कि यह कितने दिन चलता है. हम (क्रिकेटर) अलग-अलग पिच पर खेलने के लिए बने हैं. पिच चाहे तेज गेंदबाजों की मददगार हो या स्पिनरों के मुताबिक हो, हमें हर स्थिति में गेंद का सामना करना आना चाहिए.’

‘3 दिन में खत्म होने वाले मैचों से नुकसान नहीं’

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे समय में जब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC), मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) और दूसरे क्रिकेट निकाय टेस्ट क्रिकेट को मनोरंजक बनाने की बात कर रहे हैं. ऐसे में केवल 3 दिन में समाप्त होने वाले मैचों से कोई नुकसान नहीं है.

‘हालात का आकलन कर बनाएं अपनी योजना’

उन्होंने दौरा करने वाली टीमों को मुश्किल स्थिति के लिए तैयार रहने की सलाह भी दी. तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, ‘जब आप दौरा करते हैं तो परिस्थितियां आसान नहीं होती हैं. आपको यह समझने की जरूरत है कि क्या हो रहा है. हर चीज का आकलन करें और फिर चीजों की योजना बनाना शुरू करें. ’

उन्होंने कहा, ‘ICC, MCC के साथ हम सभी टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट कैसे मनोरंजक बना रह सकता है. अगर हम ऐसा चाहते हैं, तो हमें गेंदबाजों के लिए कुछ करने की जरूरत है क्योंकि गेंदबाज हर गेंद पर एक सवाल पूछते हैं और बल्लेबाज को उसका जवाब देना होता है.’

‘मैच की अवधि नहीं बल्कि रोमांच देखें’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबले तीन दिन के अंदर ही खत्म हो गए थे. इससे इन पिचों की काफी आलोचना हुई लेकिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि क्रिकेट का काम हर तरह की परिस्थितियों में खेलना होता है. टेस्ट क्रिकेट के आकर्षण को बनाये रखने के लिए वह कितने दिनों तक चला, यह देखने की जगह वह कितना रोमांचक था यह देखा जाना चाहिए.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours