संतो का छत्तीसगढ़ आना हम सबका सौभाग्य,कांग्रेस ने संतो का हमेशा अपमान किया है:अरुण साव
कांग्रेस सरकार को शर्म आनी चाहिए जो धर्मातरण उन्हे रोकना है उसके लिए संत समाज को परिश्रम करना पड़ रहा है:अरुण साव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संतो के बताए मार्ग पर हमको चलना है ना कि हमें संतो को मार्ग बताना है जो संतो को बताएं कि संत को क्या करना है उसकी बुद्धि कितनी है इसका आकलन करना मुश्किल नहीं है कांग्रेस के डीएनए में रहा है कि वह साधु-संतों का ,हिंदू समाज का, हिंदू धर्म का हिंदुत्व का, अपमान करती रही है पूज्य संतों का छत्तीसगढ़ में आना सौभाग्य का विषय है कांग्रेस के नेताओं को संतो के चरण धोने चाहिए परंतु वे संतों का स्वागत करने की जगह उन पर टिप्पणी कर रहे है यह शर्मनाक हैं इसीलिए ही कांग्रेस विलुप्त होती जा रही है संत समाज को निर्देश देना अक्षम्य अपराध है।
अरुण साव ने कहा कांग्रेस सरकार को यह सोचना चाहिए कि आज संत समाज को धर्मांतरण रोकने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश में इतना परिश्रम क्यों करना पड़ रहा है सरकार को शर्म आनी चाहिए कि जो काम सरकार का है वह संत समाज को करना पड़ रहा है संत समाज के लिए टिप्पणी करने की बजाय सरकार अपने कामों पर ध्यान दें।
+ There are no comments
Add yours