खालिस्‍तानियों के मुंह पर जोरदार तमाचा, लंदन में भारतीय उच्‍चायुक्‍त पर लहराया विशाल तिरंगा 

Estimated read time 1 min read

यूनाइटेड किंगडम (UK) में स्थित भारतीय उच्‍चायुक्‍त (Indian High Commission) में रविवार को जो कुछ भी हुआ, उसके बाद अब खालिस्‍तानियों (Khalistani Extremists) को करारा जवाब दिया गया है। भारतीय उच्‍चायुक्‍त पर एक विशाल तिरंगा लगाया गया। भारत की तरफ से इस घटना पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है। साल 2019 में भी इस तरह की एक घटना हुई थी।

 हाइलाइट्स
  • लंदन स्थित भारतीय उच्‍चायुक्‍त में खालिस्‍तानियों के समर्थकों ने जमकर उत्‍पात मचाया
  • अब इन्‍हीं खालिस्‍तानियों के मुंह पर विशाल तिरंगा लहराकर करार तमाचा मारा गया
  • घटना के जो वीडियोज रविवार को आए वह काफी डराने वाले हैं और वायरल हो रहे हैं
लंदन: रविवार को लंदन स्थित भारतीय उच्‍चायुक्‍त में खालिस्‍तानियों के समर्थकों ने जमकर उत्‍पात मचाया। यहां पर तोड़फोड़ की गई और तिरंगे को निकालकर फेंक दिया गया। अब इन्‍हीं खालिस्‍तानियों के मुंह पर विशाल तिरंगा लहराकर करार तमाचा मारा गया है। जो वीडियोज रविवार को आए वह काफी डराने वाले हैं। इनमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे तिरंगे को निकालकर खालिस्‍तानी उसी जगह पर अपना झंडा लगा रहे हैं। भारत में ब्रिटिश राजनयिक के सामने इस घटना को लेकर विरोध दर्ज कराया गया है। विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि भारत की तरफ से कहा गया है कि यह पूरा मामला सुरक्षा में चूक का था।

सुनक सरकार से एक्‍शन की मांग
भारत ने ब्रिटेन के राजनयिक से दो टूक कहा कि रविवार को जो कुछ हुआ है वह सीधे तौर पर विएना संधि का उल्‍लंघन है। रात 10:30 मिनट पर ही ब्रिटेन के राजनयिक को तलब किया गया था। उन्‍हें यह बता दिया गया कि भारत सुरक्षा में चूक की इस तरह की घटनाओं का हरगिज स्‍वीकार नहीं करेगा। भारत का मानना है कि यह घटना यूके स्थित भारतीय उच्‍चायुक्‍त और यहां काम करने वाले अधिकारियों की सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ है। साथ ही यूके की सुनक सरकार से इस पर तुरंत एक्‍शन लेने की मांग की गई है।

भारत ने कहा है कि जो लोग इस घटना में शामिल हैं, उन्‍हें गिरफ्तार किया जाए और उन्‍हें सजा दी जाए। साथ ही दोबारा ऐसी घटना न हो इसके लिए सुरक्षा के सख्‍त उपाय किए जाएं। भारत में ब्रिटेन के राजदूत एलेक्‍स एलिस ने इस घटना के सामने आते ही इसकी कड़ी निंदा की। उन्‍होंने कहा कि इस तरह की वारदात को बिल्‍कुल भी स्‍वीकार नहीं किया जाएगा।
 
उच्‍चायुक्‍त के बाहर बिल्‍कुल भी सुरक्षा नहीं थी और इस वजह से ही ये खालिस्‍तानी उच्‍चायुक्‍त के अंदर दाखिल होने में सफल हो पाए हैं। लेकिन इस नए घटनाक्रम का वीडियो भारत की तरफ से खालिस्‍तानियों और इनके समर्थकों के लिए करारा जवाब माना जा रहा है। इसके साथ ही भारत की तरफ से यह स्‍पष्‍ट कर दिया गया है कि किसी भी सूरत में इन खालिस्‍तानियों के आगे घुटने नहीं टेके जाएंगे।

साल 2019 में भी हुआ ऐसा
यह पहला मौका नहीं है जब लंदन स्थित भारतीय उच्‍चायुक्‍त में इस तरह की तोड़फोड़ की गई हो। इससे पहले साल 2019 में पाकिस्‍तान के कुछ नागरिकों ने उच्‍चायुक्‍त की खिड़की को तोड़ा दिया था। भारतकी तरफ से पहले भी इस तरह की घटनाओं पर यूके की सरकार से कार्रवाई की मांग की गई है। भारत हमेशा खालिस्‍तान समर्थकों के खिलाफ कदम उठाने की मांग करता आया है। भारत का मानना है कि इस तरह की घटनाएं न सिर्फ अंतरराष्‍ट्रीय कानून का उल्‍लंघन हैं बल्कि सुरक्षा भी का गंभीर मसला हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours