नई दिल्ली(IMNB). अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर अब देर करना आपके लिए घाटे का सौदा होगा, क्योंकि इन दिनों कीमतों में काफी उलटफेर हो रहा है। उलटफेर से अब सोना अपने हाई लेवल रेट से करीब 1,400 रुपये सस्ता बिक रहा है, जिसकी खरीदारी करने का शानदार मौका है।
देशभर में बीते 24 घंटों में 22 से 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 120 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिल रही है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 58,220 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 53,330 रुपये दर्ज की गई।
आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले आपको देश के महानगरों में ताजा रेट की जानकारी प्राप्त करना होगी। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में अब 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का प्राइस 52,285 रुपये दर्ज किया गया। बाजार में 22 कैरेट (10 ग्राम) का रेट 47,927 रुपये दर्ज किया गया।
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का भाव 58,840 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का भाव 53,950 रुपये देखने को मिला। पश्चिम बंगाली की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने का दाम 58,690 रुपये दर्ज किया गया,जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) का रेट 53,800 रुपये रहा। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 58,690 रुपये है कि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव 53,800 रुपये रहा। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) का रेट 58,690 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) का भाव आज 53,800 रुपये दर्ज किया गया।
+ There are no comments
Add yours