नई दिल्ली । चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल काइल जैमीसन की जगह दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसंडा मगाला को टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैमीसन को दिसंबर की मिनी-नीलामी में 1 करोड़ रुपये में साइन किया गया था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पिछले महीने की टेस्ट सीरीज से कुछ समय पहले पीठ के निचले हिस्से में पुरानी चोट उभर आई थी। उनके आगामी आईपीएल सहित क्रिकेट के कई महीनों तक नहीं खेलने की उम्मीद है।
SA20 लीग में की थी घातक गेंदबाजी
मगाला को एक डेथ बॉलर के रूप में जाना जाता है। वह SA20 के दौरान पावरप्ले में एक गेंदबाज साबित हुए। वह एक उपयोगी निचले क्रम के बल्लेबाज भी कर सकते हैं। मगाला ने अपने टी20 करियर में दो अर्धशतक लगाए हैं। सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी, लेकिन यह देखना बाकी है कि क्या मगाला टूर्नामेंट की शुरुआत में उपलब्ध होगे या नहीं।
नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज का हो सकते हैं हिस्सा
गौरतलब हो कि नीदरलैंड के खिलाफ अपनी आगामी वनडे सीरीज के चलते दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल में देर से पहुंचेंगे। जबकि टीम घोषित होनी अभी बाकी है। मगाला को इस महीने की शुरुआत में एक केंद्रीय अनुबंध किया गया था और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज में शामिल हैं। इसे देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह नीदरलैंड के खिलाफ टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours