देवघर. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इस दौरान देशभर में धूमधाम से माता का आगमन होगा. जबकि 9 दिन अलग अलग देवियों की पूजा की जाती है. पूजा में वस्त्र का अपना अलग महत्व होता है. दरअसल पूजन में पारंपरिक वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है. देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित कन्हैया लाल मिश्रा बता रहे हैं कि किस रंग का वस्त्र पहनकर पूजा अर्चना करने मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी.
>>नवरात्रि के दौरान पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाती है. इस दिन पीले वस्त्र पहनकर पूजा करने से लाभ होगा.
>>दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा की होगी. इस दिन हरे रंग का वस्त्र पहनकर पूजा करनी चाहिए.
>>तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी. इस दिन भूरे रंग का वस्त्र पहनना लाभदायक होगा.
>>चौथे दिन माता कूष्मांडा की पूजा होती है. इस दिन नारंगी रंग के कपड़े पहनने से माता प्रसन्न होंगी.
>>पांचवें दिन देवी स्कन्दमाता की पूजा होती है. इस दिन सफेद रंग के कपड़े पहनने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी.
>>छठे दिन मां कात्यायिनी की पूजा की जाती है. इस दिन लाल रंग के वस्त्र का उपयोग करें. इसके साथ ही लाल रंग का श्रृंगार मां पर चढ़ाएं.
>>सातवें दिन मां कालरात्री की पूजा अर्चना की जाती है. इस दिन नीले रंग के वस्त्र का प्रयोग करने से मां प्रसन्न होगी.
>>आठवें दिन माता महागौरी की पूजा की जाती है. इस दिन गुलाबी रंग के पकड़े का प्रयोग करें.
>>नौवें दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. इस दिन जामुनी रंग का वस्त्र पहनने से माता प्रसन्न होगी.
नवरात्रि के दौरान क्या भोग लगाएं?
>>नवरात्रि के पहले दिन की पूजा में घी का प्रयोग करें. साथ ही घी से बनी सफेद चीजों का भोग लगाएं. इससे रोग से मुक्ति मिलेगी.
>>नवरात्रि के दूसरे दिन चीनी या मिश्री का भोग लगाएं. इससे लम्बी आयु की प्राप्ति होगी.
>>नवरात्रि के तीसरे दिन दूध से बनी चीजों का भोग लगाएं. इससे दुःख से मुक्ति मिलेगी.
>>नवरात्रि के चौथे दिन मालपुवे का भोग लगाएं. इससे बुद्धि तेज होगी और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी.
>>नवरात्रि के पंचवें दिन केले का भोग लगाएं. इससे स्वास्थ्य लाभ मिलेगा.
>>नवरात्रि के छठे दिन शहद का भोग लगाएं. इससे आकर्षक व्यक्तित्व की प्राप्ति होती है.
>>नवरात्रि के सातवें दिन दूध का भोग लगाएं. इससे संकट से मुक्ति मिलती है.
>>नवरात्रि के आठवें दिन नारियल का भोग लगाएं. इससे संतान और इससे जुडी समस्या से छुटकारा मिलेगा.
>>नवरात्रि के नौवें दिन हलुवा, चना, पूरी, खीर का भोग लगाएं. इससे सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी.
+ There are no comments
Add yours