IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज यानी 22 मार्च से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है. सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर जीतकर बराबरी पर हैं. ऐसे में ये तीसरे मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद ही अहम है. जो टीम जीतेगी सीरीज उसी के नाम हो जाएगी.
चेन्नई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर कर सकते हैं. रोहित शर्मा के पास पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. पहले वनडे में टीम से बाहर रहने के बाद रोहित ने दूसरे वनडे में टीम इंडिया में वापसी की थी. हालांकि, इस मैच में टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह से हार गई थी.
ये बड़ा रिकॉर्ड नाम करेंगे रोहित!
तीसरे वनडे में जैसे ही रोहित बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे उनके बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने का बढ़िया मौका होगा. दरअसल, रोहित धोनी को भारत की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रनों के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं. धोनी के तीनों फॉर्मेट में 523 पारियों में 17092 रन हैं जबकि रोहित शर्मा के नाम 457 पारियों में 17027 रन बनाए हैं. ऐसे में रोहित सिर्फ 62 रनों से पीछे हैं. जो वह इस मैच में हासिल कर सकते हैं.
रोहित ने आज के मैच में अगर 67 रन बना लिए तो वह भारत की तरफ से से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर आ जाएंगे. रोहित पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ देंगे. इस लिस्ट में सबसे ऊपर दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम है इसके बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं जबकि लिस्ट में तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ और चौथे नंबर पर सौरव गांगुली हैं.
वनडे रैंकिंग के लिहाज से बेहद अहम मैच
भारत इस समय वनडे रैंकिंग में सबसे टॉप पर कायम है लेकिन अगर चेन्नई में होने वाले इस मुकाबले में टीम हारती है तो इसी के साथ ही वनडे रैंकिंग का ताज भी खतरे में पड़ सकता है. ऐसे में इस मैच में टीम को सीरीज कर वनडे रैंकिंग दोनों के लिहाज से जीत दर्ज करना जरूरी है.
+ There are no comments
Add yours