विदाई की बेला में शगुन भी नहीं दिया : कौशिक

Estimated read time 1 min read

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विनियोग भाषण पर कांग्रेस पर लगाया आरोप

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि यह बजट व विनियोग इस सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट व अंतिम विनियोग है। सरकार ने जिस प्रकार से लोन ली और उधार लेने के बाद में प्रदेश के विकास में जो कार्य होना चाहिए, जो कार्य युवाओं के लिये होना चाहिए, कर्मचारियों के लिये होना चाहिए, किसानों के लिये होना चाहिए वह कार्य कहीं नहीं दिखता। उन्होंने कहा कि आखिर इतनी राशि कर्ज लेने के बाद में छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में पीछे क्यों जा रहा है?
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि वर्ष 2018 में प्रतिव्यक्ति ऋणभार 14 हजार 457 रु था जो वर्ष 2023 तक 27 हजार 341 करोड़ रु हो गया। उन्होंने कहा कि आखिर कांग्रेस सरकार कर्ज के पैसों का उपयोग कहां कर रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन योजना के अंतर्गत जो लाइवलिहुड कॉलेज बने है व इस योजना में अन्य चीजों पर जो बजट के प्रावधान किये गये है जिसमें 254 करोड़ रु का बजट का प्रावधान हुआ है। जिसमें केवल 26 करोड़ रु जिला को जारी किया गया है और 22 करोड़ रु खर्च हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बजट में राशि रखने के बाद भी पैसे खर्च नहीं कर रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री जी से सवाल पूछते हुए कहा कि इस तीन सालों में क्या छत्तीसगढ़ में एक भी ओलंपिक खिलाड़ी ऐसे नहीं निकले कि जिनको उत्कृष्टता खिलाडी का सम्मान किया जाये। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल में 400 खिलाड़ियों को नौकरी दी गयी थी, लेकिन इस सरकार में एक भी खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिली है इस सरकार में खिलाड़ियों का उत्कृष्टता का अलंकरण समारोह होना चाहिए वह नहीं हो पाया, खेल को लेकर के कांग्रेस कुछ भी विकास नहीं कर पाई ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इतना लोन लेने के बाद भी युवाओं के प्रति कांग्रेस का रुझान ठीकरा है। यह सरकार के कार्यों से कांग्रेस कि नीति क्या है स्पष्ट हो रही है। और इस अंतिम विनियोग में कांग्रेस ने जो अधिकारियों-कर्मचारियों व संविदा कर्मचारियों को घोषणा पत्र में नियमितीकरण करने का जो वादा किया था, आज सब सड़को पर बैठे हुए है। कांग्रेस ने जनता को बड़े-बड़े सपने जगाये, विश्वास दिलाये लेकिन यह सरकार अपने ही वादों में खरा नहीं उतर पाई। जिसके कारण आज जनता सड़को पर है। निश्चित रूप से इस कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं, महिलाओं, किसानों व अधिकारी-कर्मचारियों को छलने का काम किया है और इसका परिणाम कांग्रेस को बहुत जल्द देखने को मिलेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours