रायपुर, 24 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आगामी खरीफ सीजन में समर्थन मूल्य पर प्रदेश के किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की घोषणा पर गरियाबंद जिले के किसानों ने खुशी जाहिर की है। किसानों ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया है। किसानों का मामना है कि खेती लाभप्रद होने से किसानों की आमदनी बढ़ेगी।
गरियाबंद जिले के किसानों का कहना है कि इस ऐतिहासिक निर्णय से किसानों को ज्यादा मात्रा में धान बेचने का अवसर मिलेगा, इससे किसानों के आय में वृद्धि होगी। ग्राम टेका के किसान श्री भावसिंह साहू, ढालूराम, बलदाऊ साहू ने कहा कि उनके पास 6 एकड़ जमीन है जिसमें वे खेती-किसानी करते हैं। पहले 90 क्विंटल धान बेचते थे, अब 120 क्विंटल धान बेचेंगे।
ग्राम बोरिद के किसान महेश साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से अब धान बेचने की चिंता दूर हो गई है। उन्होंने बताया कि वे 10 एकड़ में खेती करते है। इस लिहाज से अब 200 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का यह फैसला किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। किसानों में भारी उत्साह है। ग्राम रोबा के किसान घनश्याम साहू, श्यामनगर के प्रकाशचन्द्र साहू, कोसमखुटा के सेऊकराम ध्रुव, लचकेरा के चिंताराम ध्रुव, जामागांव के बुधराम कोसरे, अरण्ड के दउवा तारक, बोरिद के माखनलाल ध्रुव और लक्ष्मी बारले ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है।
+ There are no comments
Add yours