New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की विरासत को संरक्षित करने के बेहतरीन प्रयास की सराहना की है। श्री मोदी ने कहा कि हम देश की विरासत को संजोने और संवारने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
श्री मोदी ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के ट्वीट्स की एक श्रृंखला के जबाव में यह प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें केंद्र ने सूचित किया कि केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आईजीएनसीए परिसर में वैदिक विरासत पोर्टल और कला वैभव (वर्चुअल संग्रहालय) का उद्घाटन किया है।
आईजीएनसीए दिल्ली ने यह भी बताया है कि वैदिक विरासत पोर्टल हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में तैयार किया गया है। इसमें 18 हजार से अधिक वैदिक मंत्रों के ऑडियो और विजुअल उपलब्ध हैं।
केंद्र में हुए इस विकास के बारे में आईजीएनसीए दिल्ली द्वारा ट्वीट्स की एक श्रृंखला का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा;
“बेहतरीन प्रयास! देश की विरासत को संजोने और संवारने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।”
+ There are no comments
Add yours