New Delhi (IMNB).प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि धारवाड़ स्थित इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर से धारवाड़ और इसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बहुत लाभ होगा। श्री मोदी ने कहा कि यह विनिर्माण और नवाचार की दुनिया में कर्नाटक की प्रगति को भी बढ़ावा देगा।
केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एक ट्वीट थ्रेड के माध्यम से यह जानकारी दी कि कर्नाटक के धारवाड़ जिले को इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर मिला है। यह क्लस्टर 1,500 करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करेगा और 18,000 रोजगार सृजित करेगा। इससे धारवाड़ जिले के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के ट्वीट थ्रेड का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा;
“इससे धारवाड़ और इसके आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बहुत लाभ होगा। यह विनिर्माण और नवाचार की दुनिया में कर्नाटक की प्रगति को भी बढ़ावा देगा।”
+ There are no comments
Add yours