वॉशिंगटन. अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी में 6 लोगों की मौत की घटना ने हर किसी को झकोझोर कर रख दिया. वहीं इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी प्रतिक्रिया दी. हालांकि उससे पहले उन्होंने आइस्क्रीम को लेकर मजाक उड़ाया. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में जो बाइडन यह कह रहे हैं, “मेरा नाम जो बाइडन है. मैं डॉ जिल बाइडन का पति हूं. मैं जेनी की आइसक्रीम – चॉकलेट चिप खाता हूं. मैं नीचे आया क्योंकि मैंने सुना है कि चॉकलेट चिप आइसक्रीम थी. वैसे, मेरे पास ऊपर एक पूरा रेफ्रिजरेटर भरा हुआ है. आपको लगता है कि मैं मजाक कर रहा हूं? नहीं, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं.”
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना की निंदा की. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए इसे ‘बीमारी’ करार दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका को बंदूक हिंसा को रोकने के लिए मजबूत कदम उठाने होंगे. बाइडन ने जोर देते हुए कहा कि अमेरिका में बंदूक हिंसा राष्ट्र की आत्मा को चोट पहुंचा रही है. साथ ही बाइडन ने अमेरिकी कांग्रेस से हथियारों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया.
वहीं अमेरिकी कांग्रेस ने हिंसा को रोकने की मांग की. न्यू जर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी ने जो बाइडन के मजाक की खबर को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह कहना गलत होगा कि ऐसे मौके पर उन्होंने उस क्षण को गलत समझा होगा. बता दें कि अमेरिका के नैशविले के एक निजी क्रिश्चियन स्कूल में सोमवार को एक महिला शूटर ने तीन छात्रों और तीन वयस्कों की गोली मार हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
+ There are no comments
Add yours