*इस वर्ष शहर विकास के लिए 86 करोड़ का बजट*
*नगर पालिका अध्यक्ष ने पेश किया अपने कार्यकाल का चैंथा बजट*
कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह बजट वर्ष 2023-24 के लिए कारगर साबित होगा। बजट में जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जनताओं के हितार्थ को ध्यान में रखते हुए तैयार कर मूलभूत विकास कार्य हेतु राशि शामिल किया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने नगरीय क्षेत्रांतर्गत किये जाने वाले विकास कार्यो के लिए अपने कैबिनेट बैठक में लिये गये सभी निर्णय को परिषद पटल में रखा। परिषद के सदस्यों ने उनके द्वारा लिये गये सभी निर्णय को सर्वसम्मति से पारित किया तथा उनके द्वारा लाये गये एजेण्डे को शहर विकास के लिए आवश्यक बताया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा नें आज माननीय कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर जी के मार्गदर्शन में नये विकास की उंचाईयों को तय करने अपने कार्यकल के चैंथा बजट प्रस्तुत किया। प्रस्तुत बजट को परिषद सभा ने सर्वसम्मति से पारित किया गया। होगा। बजट में कोई नया कर प्रस्तावित नही किया गया है उन्होनें बजट पूर्व परंपरा अनुसार राष्ट्रगान व राजगीत की धुन से कार्यवाही शुरू की। बजट में 11 लाख 71 हजार रू का लाभ का बजट प्रस्तुत किया।
*86 करोड़ 31 लाख रू. का अनुमानित बजट*
इस प्रकार आगामी वित्तीय वर्ष हतु अनुमानित आय व्यय पत्र बजट प्रस्तुत किया गया है इसमें आगामी वर्ष 2023-24 हेतु अनुमानित 86 करोड़ 19 लाख रूपये प्रस्तावित किया गया है बीते वर्ष के बजट में 11 लाख 71 हजार का लाभ प्राप्त हुआ है।
*शहर विकास के लिए बजट*
आगामी वर्ष में मूलभूत संरचनाओं के विस्तार हेतु विधायक निधि से विभिन्न विकास कार्य (सामुदायिक भवन एवं अन्य) हेतु 1 करोड़, अध्यक्ष निधि/पार्षद निधि/एल्डरमेन निधि से 1 करोड़ 74 लाख, इंडोर-आउटडोर स्टेडियम-हाॅकी कोर्ट निर्माण 25 लाख 74 हजार, हैण्डबाॅल कोर्ट निर्माण 01 नग 29 लाख 63 हजार, बाल बैडमिंटन कोर्ट निर्माण 01 नग 27 लाख 49 हजार, बेसबाॅल ग्राउंड निर्माण 21 लाख 23 हजार, हाईमास्क फ्लड लाईट 06 नग 24 लाख 63 हजार, संगीत महाविद्यालय जीर्णोद्वार कार्य 10 लाख रू., संगीत महाविद्यालय के पास शहीदों का प्रतिमा सौंदर्यीकरण कार्य 30 लाख, सतनामी समाज मुक्तिधाम विकास कार्य 46 लाख 52 हजार, क्रिस्चन समाज कब्रिस्तान विकास कार्य 34 लाख 01 हजार, रानी झांसी बालोद्यान का जीर्णोद्वार, उन्नयन एवं बच्चो के खेलने हेतु झूला, उपकरण सामाग्री 25 लाख, सुधा वाटिका का जीर्णोद्वार, उन्नयन एवं बच्चो के खेलने हेतु झूला, उपकरण सामाग्री 50 लाख, रेवाबंद तालाब सौंदर्यीकरण कार्य 75 लाख, बोर खनन कार्य 20 लाख, हाईटेक बस स्टैण्ड में डीलक्स शौचालय निर्माण 30 लाख, अधोसंरचना मद अंतर्गत नया रोड़ नाली निर्माण 9 करोड़ 98 लाख, 15वें वित्त योजनांतर्गत-ट्रेक्टर, ट्राली, व्हील बैरो, डम्फर, डस्टबीन, ई-रिक्शा व अन्य स्वास्थ्य संसधान कार्य 6 करोड़ 50 लाख, अधोसंरचना मद रोड़ नाली निर्माण जीर्णोद्वार कार्य 75 लाख, यूपा योजना के तहत विकास कार्य 2 करोड़, अमृत मिशन 2.0 योजनांतर्गत 1 करोड़ 25 लाख, पुराना नगर पालिका में सर्वसुविधा युक्त काम्पलेक्स निर्माण (आफसेट प्राईज के आधार पर काम्पलेक्स की नीलामी कर प्रीमियम राशि से काम्पलेक्स निर्माण) 5 करोड़ 99 लाख, वार्ड क्रं. 06, 08, 09, 17, 21 में बी.टी.रोड़ निर्माण 2 करोड़ 84 लाख 76 हजार, वार्ड क्रं. 25/26 में तालाब सौंदर्यीकरण कार्य 70 लाख 07 हजार, बावा तालाब जीर्णोद्वार कार्य 10 लाख 01 हजार, वार्ड क्रं. 08 में निस्तारी तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य 23 लाख 22 हजार, नगरीय क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण कार्य 5 लाख, सरोहर धरोेहर योजना में कार्य हेतु 50 लाख, शहर के विभिन्न स्थानों पर स्कूल बस स्टाप निर्माण 45 लाख, तालाब में प्रतिक्षालय निर्माण 28 लाख, विभिन्न स्थानों डोम शेड निर्माण 59 लाख 40 हजार, अनु.जाति मोहल्ला सामुदायिक भवन निर्माण 25 लाख, जल आवर्धन योेजना हेतु 2 करोड़, शहर के शेष बचे स्थानों पाईप लाईन विस्तारीकण कार्य 1 करोड़, वीर स्तंभ चैक में डोम शेड निर्माण (बरसात के मौसम में होने वाले परेशानियों से बचने के लिए) 93 लाख 50 हजार, नेशनल हाईवे मार्ग में प्रवेश द्वार निर्माण कार्य 44 लाख, विभिन्न स्थानों में छत्तीसगढ़ संस्कृति के छायाचित्र निर्माण 44 लाख, चैक सौंदर्यीकरण, मूर्ति स्थापना हेतु 30 लाख, विद्युतीकरण एवं प्रकाश व्यवस्था 20 लाख, भोरमदेव एवं राजनांदगांव मार्ग स्थित मुक्तिधाम में अतिरिक्त जीर्णोद्वार कार्य हेतु 42 लाख 71 हजार, चैपाटी निर्माण हेतु 50 लाख, जिला प्रशासन से मिलने वाले खनिज निधि, गौण खनिज निधि से 85 लाख, मिलेट कैफे निर्माण 30 लाख, सार्वजनिक प्रसाधन निर्माण 50 लाख, ट्रांसपोर्ट नगर में हाॅट बाजार में विकास कार्य हेतु 55 लाख, 12 करोड़ रूपये का राशि बजट में प्रावधानित किया गया है।
इस बैठक के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के साथ, उपाध्यक्ष जमील खान, सभापतिगण, पार्षदगण, एल्डरमेन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा व अधिकारी, कर्मचारीगण, पत्रकारगण उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours