भोपाल। चैत्र मास के नवरात्र के शुभ अवसर पर राजधानी भोपाल के लालसिंह मैदान, नेहरू नगर में दिनांक 23 मार्च से आजाद भारत सनातन संघ द्वारा शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया है। शिवमहापुराण कथा के 8 वें दिन गुरूवार 30 मार्च को हवन, रूद्राक्ष महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा एवं राष्ट्रीय संत समिति के मध्यप्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महंत अनिलानन्द जी का उद्बोधन एवं संत सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक धनराज गिरी ने बताया कि 23 से 29 मार्च तक शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया है। 23 मार्च को भव्य कलश यात्रा निकाली गई एवं इन पुनित 7 दिनों में भगवान की शिवमहापुराण कथा एवं रूद्राभिषेक का चल रहा है, बड़ी संख्या में सनातनी श्रद्धालु निरंतर कथा का श्रवण कर रहे हैं। कथा के समापन अवसर पर 30 मार्च को हवन, रूद्राक्ष महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा एवं राष्ट्रीय संत समिति के मध्यप्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मंहत अनिलानन्द जी का उद्बोधन एवं संत सम्मान का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम की संरक्षक श्रीमती संतोष जितेन्द्र कसाना एवं संयोजक श्री धनराज गिरी ने बाबा महाकाल से प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि एवं मंगल की कामना करते हुए कार्यक्रम में आमंत्रित किया है एवं भारत संनातन संघ ने हृदय से आभार जताया है। कार्यक्रम में ओपी मिश्रा, प्रमोद पांडेय, राधेश्याम अग्रवाल, राकेश बिदुआ, गोपाल जैन, प्रकाश खडेलवार, अर्जुन कुमार एवं राकेश ठाकुर सहित सभी कार्यक्रम सहयोगी निरंतर बाबा महाकाल की सेवा में तल्लीन हैं।
शिवमहापुराण कथा के आठवें दिन 30 मार्च को हवन एवं रूद्राक्ष महाप्रसाद का होगा वितरण
राष्ट्रीय संत समिति के मध्यप्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महंत अनिलानन्द जी का उद्बोधन एवं संत सम्मान
+ There are no comments
Add yours