20/20, नेहरू नगर ईस्ट निवासी के.एम. वरखेड़कर और उनकी पत्नी वंदना वरखेड़कर ने प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के पश्चात उनके माध्यम से एम्स रायपुर के नाम देहदान की 2 वसीयतें की है !
उनकी इस पहल पर वार्ड पार्षद संदीप निरंकारी ने वरखेड़कर दंपति के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया ! मानवता की भलाई के लिए की गई इस अनुकरणीय पहल के दौरान पवन केसवानी के अलावा अथर्व बेडेकर,राजेश मेश्राम, हरी राव,बुद्ध शरण बोरकर ने भी अपनी विशेष सहभागिता प्रदान की ! भिलाई की सामाजिक संस्था प्रनाम के द्वारा विगत 15 सालों से घर-घर जाकर काउंसलिंग के माध्यम से अभी तक 1200 से ज्यादा लोगों को देहदान हेतु प्रेरित किया जा चुका है जिसमें अनेक लोगों की पार्थिव काया छत्तीसगढ़ के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को अध्ययन एवं अध्यापन हेतु उपलब्ध भी हो चुकी है ! प्रनाम का हेल्पलाइन नंबर है 94792 73500
+ There are no comments
Add yours