New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसरो द्वारा ‘दोबारा उपयोग में लाए जा सकने वाले प्रक्षेपण यान की स्वतः लैंडिंग का मिशन’ सफलतापूर्वक संचालित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
इसरो ने डीआरडीओ और भारतीय वायु सेना के सहयोग से 2 अप्रैल, 2023 को तड़के एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (एटीआर), चित्रदुर्ग, कर्नाटक में ‘दोबारा उपयोग में लाए जा सकने वाले प्रक्षेपण यान के स्वतः लैंडिंग मिशन (आरएलवी एलईएक्स)’ का सफलतापूर्वक संचालन किया।
इसरो के अनेक ट्वीट के प्रत्युत्तर में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
‘‘बेहतरीन टीम प्रयास। इस उपलब्धि ने हमें ‘दोबारा उपयोग में लाए जा सकने वाले भारतीय प्रक्षेपण यान को साकार करने की दिशा में एक कदम और करीब ला दिया है।’’
+ There are no comments
Add yours