विवार को कटक के चौद्वार में खेले गये एक मैच के दौरान अंपायर की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने बॉलर की एक बॉल को नो बॉल करार दे दिया था। अंपायर की चाकू से घोपकर और बैट से पीट-पीटकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई।
भारतीयों में क्रिकेट को लेकर एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है। हालांकि रविवार को क्रिकेट को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई।
चाकू से घोंपकर कर दी हत्या
अंपायर की चाकू से घोपकर और बैट से पीट-पीटकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। मरने वाला व्यक्ति चौद्वार महिषानंडा पंचायत का 22 वर्षीय युवक लकी राउत है।
अस्पताल ने घायल को मृत घोषित किया
खिलाड़ी ने लकी पर बैट और चाकुओं से कई बार हमले किए गए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे एससीबी मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती किया गया लेकिन वहां पर मौजूद डाक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद उसे मृत घोषित किया।
हालांकि इस घटना में अंपायर पर हमला करने वाले युवक को गांव वालों ने काबू कर लिया। इसके बारे में खबर पाकर चौद्वार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गांव में इस घटना को लेकर उत्तेजना का माहौल बना हुआ है। ऐसे में वहां पर पुलिस तैनात की गई है और पूरी घटना पर पुलिस कड़ी नजर रखा हुआ है।
हैरान करने वाली है घटना
क्रिकेट खेलते समय अंपायर पर नो बॉल घोषित करने के बाद हमला किया जाना और उस में उनकी मौत हो जाने की यह घटना यह ओडिशा में पहली ऐसी एक घटना कहा जा रहा है।
+ There are no comments
Add yours