Wednesday, November 20 2024

अंपायर ने दिया नो बॉल तो खिलाड़ी ने चाकुओं से घोंपकर कर दी हत्या

Estimated read time 1 min read
 नो बॉल देने पर अंपायर को चाकू घोप कर एवं बेट में पीटकर हत्या।

विवार को कटक के चौद्वार में खेले गये एक मैच के दौरान अंपायर की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने बॉलर की एक बॉल को नो बॉल करार दे दिया था। अंपायर की चाकू से घोपकर और बैट से पीट-पीटकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई।

 भारतीयों में क्रिकेट को लेकर एक अलग ही जुनून देखने को मिलता है। हालांकि रविवार को क्रिकेट को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई।

चाकू से घोंपकर कर दी हत्या

अंपायर की चाकू से घोपकर और बैट से पीट-पीटकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। मरने वाला व्यक्ति चौद्वार महिषानंडा पंचायत का 22 वर्षीय युवक लकी राउत है।

 मिली जानकारी के अनुसार, चौद्वार इलाके में दो टीम के बीच रविवार को क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। इस मैच में अंपायर बने लकी ने बॉलर द्वारा फेंकी गई एक बॉल को नो बॉल घोषित कर दिया। अंपायर लकी  द्वारा नो बॉल देते ही बॉलिंग टीम के एक खिलाड़ी ने उसपर हमलावर हो गया।

अस्पताल ने घायल को मृत घोषित किया

खिलाड़ी ने लकी पर बैट और चाकुओं से कई बार हमले किए गए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे एससीबी मेडिकल में इलाज के लिए भर्ती किया गया लेकिन वहां पर मौजूद डाक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद उसे मृत घोषित किया।

 पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हालांकि इस घटना में अंपायर पर हमला करने वाले युवक को गांव वालों ने काबू कर लिया। इसके बारे में खबर पाकर चौद्वार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

गांव में इस घटना को लेकर उत्तेजना का माहौल बना हुआ है। ऐसे में वहां पर पुलिस तैनात की गई है और पूरी घटना पर पुलिस कड़ी नजर रखा हुआ है।

हैरान करने वाली है घटना

क्रिकेट खेलते समय अंपायर पर नो बॉल घोषित करने के बाद हमला किया जाना और उस में उनकी मौत हो जाने की यह घटना यह ओडिशा में पहली ऐसी एक घटना कहा जा रहा है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

यूपी के छात्र अब नहीं पढ़ेंगे मुगलों का इतिहास, योगी सरकार ने सिलेबस में किया बदलाव

समस्याओं से जूझती भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली (विशेष रिपोर्ट प्रियंका ‘सौरभ’ )

You May Also Like: