बेरोजगारी भत्ता : च्वाईस सेंटर्स से भी भरे जा सकते है फार्म

Estimated read time 1 min read

रायगढ़ नगर निगम के च्वाईस सेंटर्स की सूची जारी
फार्म के साथ जरूरी दस्तावेज व बैंक खाते की जानकारी करनी होगी अपलोड

रायगढ़, 4 अप्रैल2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के घोषणानुरूप जिले में 1 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ते के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिए शासन द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए गए है। आवेदन सिर्फ ऑनलाईन लिए जा रहे है। जिसके लिए एक अलग पोर्टल https://berojgaribhatta.cg.nic.in लांच किया गया है। जिन युवाओं के पास खुद से ऑनलाईन फार्म भरने का साधन उपलब्ध नहीं है उनके लिए लोक सेवा केन्द्रों के द्वारा फार्म भरने की सुविधा दी गई है।
फार्म भरने के लिए दो वर्ष पहले का रोजगार पंजीयन आवश्यक है। फार्म भरने से पहले आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेज साथ रखने होंगे, जिसमें एक वर्ष के भीतर का आय प्रमाणपत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, कक्षा दसवीं की मार्कशीट या प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि लिखी हो, कक्षा 12 वीं की मार्क शीट या प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड शामिल है। क्योंकि यह दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ अपलोड करने होंगे। आवेदन पत्र में आवेदक के बैंक खाते की जानकारी भी अपलोड करनी होगी। जिसका सत्यापन बैंक मैनेजर से कराने के बाद बेरोजगारी भत्ते की राशि आवेदक के बैंक खाते में प्रतिमाह सीधे भेजी जायेगी। आवेदक ध्यान रखकर अपने बैंक खाते की सही जानकारी भरें, जिससे उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिलने में कोई कठिनाई न हो। आवेदक को अपने ही बैंक खाते की जानकारी भरनी है, किसी अन्य व्यक्ति के बैंक खाते की नहीं, अन्यथा बैंक मैनेजर सत्यापन के समय बैंक खाते को गलत बतायेगा और बेरोजगारी भत्ते की राशि उस खाते में अंतरित नही होगी।
रायगढ़ नगर निगम के इन च्वाईस सेटर्स में भर सकते है फार्म
रायगढ़ जिले में 21 च्वाईस सेंटर बनाये गये है। इन सेंटरों में जाकर युवा बेरोजगारी भत्ता के लिए फार्म भर सकते है। इनमें साई कृपा लोक सेवा केन्द्र-न्यू ट्रांसपोर्ट नगर नियर अपेक्स बैंक रायगढ़, यूगल इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्प्यूटर वार्ड नंबर 2 धांगरडीपा रायगढ़, मिमांश कम्प्यूटर-नियर पहाड़ मंदिर कौहाकुण्डा रायगढ़, एसकेएम कम्प्यूटर-वार्ड नंबर 33 कांशीराम चौक रायगढ़, यूनिक सर्विस फॉर ऑल-चांदमारी रायगढ़, सोनालिया बुक वर्क-सत्तीगुड़ी चौक बैकुण्ठपुर रायगढ़, डिजीटल मोबाइल-नियर विश्वासगढ़ चर्च बाजीराव पारा रायगढ़, जैन सीएससी-विजयपुर चौक बोईरदादर रायगढ़, चैतन्य कम्प्यूटर-हनुमान मंदिर ढिमरापुर चौक रायगढ़, केजीएन कम्प्यूटर-वार्ड नंबर 10 मधुबन पारा रायगढ़, गंशा मोबाईल एण्ड ईनेट-वार्ड नंबर 33, कांशीराम चौक गांधीनगर रायगढ़, आकाश सीएससी-मारूति शोरूम रायगढ़, अंकित ऑनलाईन सर्विस-राजीव गांधी नगर, अलिजा च्वाईस सेंटर-नियर अंडर ब्रिज बाजीराव पारा रायगढ़, जय ऑनलाईन सोल्यूशन-नया शनि मंदिर सर्किट हाऊस रोड रायगढ़, ए एण्ड जे कम्प्यूटर-नियर कबीर चौक रायगढ़, सांई कम्प्यूटर एण्ड डाटा मेन्टेनेंस-नियत कंसमर फोरम ऑफिस, केलो विहार कालोनी रायगढ़, डीलाईट डिजीटल सेवा-लक्ष्मीपुर नियर सरस्वती शिशु मंदिर रायगढ़, यूनिवर्सल कियोस्क-एसबीआई बैंक कोतरा रोड रायगढ़, सांई कम्प्यूटर-ढिमरापुर चौक रायगढ़ एवं शैलेष सिंग ठाकुर-नियर सिविल कोर्ट, जिला पंचायत रोड रायगढ़ है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours