ग्राम चमारी ब्लास्ट की घटना बेहद कायरतापूर्ण व निंदनीय घटना की हो एन आई स्तर की जाँच, पीड़ित को मिले न्याय -अनिल सिंह

Estimated read time 1 min read

कवर्धा- 3अप्रैल को जिले के वनांचल क्षेत्र रेंगाखार के ग्राम चमारी में होम थियेटर में विस्फोट से एक ही परिवार के दो युवा हेमेंद्र व राजकुमार की मृत्यु हो गई वही अन्य 7 लोग गम्भीर घायल है । इस हृदय विदारक घटना की जानकारी होने पर जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह एवं पूर्व विधायक अशोक साहू ने कड़ी निंदा की और रात में ही जिला अस्पताल जाकर घायलों के स्वास्थ जाँच और व्यवस्था के सबन्ध में जानकारी ली ।
आज ग्राम चमारी जाकर घटना स्थल व पर उपस्तिथि परिजन एवं मृतक हेमेंद्र और राजकुमार के माता पिता को अपनी शोक संवेदना व्यक्त की ।

पूरे घटना के सबन्ध में जानकारी लेने और घटना स्थल का निरीक्षण के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा यह घटना जिसने भी अंजाम दिया है यह कायरतापूर्ण घटना है इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है । उन्होंने कहा 24 घण्टे बाद भी स्थल पर बारूद का स्मेल आ रहा है वही विस्फोट इतना बड़ा था कि 6 किलामीटर तक इसकी आवाज लोगो ने सुना । यह सामान्य होम थियेटर फटने से कभी नही हो सकता । पूरे घटना की एन आई ए स्तर की जाँच होनी चाहिए । कभी भी कही भी होमथिएटर के फटने जैसी घटना नही सुने है । यह आतंकित करने वाला घटना है ग्रामीण अंचल में ग्रामीणों में दहशत है । कवर्धा जिले में इस तरह की घटना सोचना भी कठिन है पुलिस का तंत्र कहा फैल हो रहा है जंगल क्षेत्र में भोले भाले आदिवासी भाइयों के बीच कौन दहशत फैलाना चाहता है किसकी ऐसी मानसिकता कोउ आदिवासियों के खबसूरत सहज जीवन मे जहर भर रहा है पुलिस को सार्वजनिक रुप से बताना चाहिए ।

वही पूरे घटना पर पूर्व विधायक अशोक साहू ने अपनी संवेदना व्यक्त कर परिजनों को आश्वत किया न्याय के लिए जो भी लड़ाई लड़नी है हम आपके साथ खड़े । उन्होंने कहा आदिवासी अंचल में भोले भाले लोगो के बीच इस तरह के आतंकित करने वाली घटना अविश्वनीय है यह घटना सोच से भी परे है किस तरह साजिस पूर्वक इस घटना को अंजाम दिया गया है एक परिवार एक दिन पहले खुशियां मन रहा था उनके दो जवान बेटे की मृत्यु हो गई । उन्होंने कहा परिवार को मुख्यमंत्री स्वयं बड़ी राशि अनुदान देकर संबल देना चाहिए । पर दुःख का विषय है जिला प्रशासन नदारत है पुलिस प्रशासन कहता है मुआवजा बाद में देखेंगे । पीड़ित परिवार को न्याय मिले जिन्होंने यह घटना को अंजाम दिया है उन्हें कड़ी सजा मिले किंतु तत्काल पहले पीड़ित परिवार को बड़ी आर्थिक मदद भी मिलनी चाहिये और तत्काल।मिलना चाहिए । घायलों को निजी अस्पताल में बेहतर सुविधा मिले स्थानीय जिला अस्पताल की व्यवस्था बेहद निराशाजनक बना दिया गया है ।

मृतक के परिवारजन व ग्रामीणों से मिलकर घटना की जानकारी लेने व अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए जिला भाजपा अध्यक्ष के पहुँचे टीम में मंडल उपाध्यक्ष श्रीकान्त उपाध्याय, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ से नरेश साहू ,स्थानीय कार्यकर्ता राजकुमार मरावी,मुकेश,पन्नालाल अग्रवाल मौजूद रहे ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours