कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में सामाजिक-आर्थिक सर्वे 2023 के कार्यों की समीक्षा की
सारंगढ़-बिलाईगड़, 6 अप्रैल 2023/ कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज कलेक्टोरेट में समय सीमा की बैठक में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने प्रगणकों से प्राप्त आंकड़ों की एंट्री सुनिश्चित करने कहा। आंकड़े अपलोड करने में आ रही समस्याओं के संबंध में चर्चा की एवं समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात् बेरोजगारी भत्ता के कार्यों की ब्लाॅकवार समीक्षा करते हुए प्राथमिकता से कार्य करते हुए आवेदन स्वीकृत करने को कहा। अप्रैल में ही सर्वे पूरा करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते सर्वे टीम से अपील की है कि “जितनी अधिक संख्या में सर्वे करना संभव हो,उतना करने की कोशिश करें। राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए घरों में जाकर आगामी दिनों में सभी आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर निकालने हेतु सामाजिक जागरूकता लाने हेतु बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों से कुपोषित बच्चों को गोद लेने के लिए आव्हान किया, जिस पर सभी अधिकारियों ने एक स्वर में अपनी सहमति दिया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को गोद लेकर तीन महीनों तक सतत् मानीटरिंग करते हुए उन्हें पोषणयुक्त भोजन प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा कलेक्टर ने 2023-24 के बजट में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए सड़क निर्माण कार्यों की जानकारी ली एवं अप्रारंभ कार्यों की समीक्षा किया। कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने राजस्व मामलों के लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए किसान किताब और आधार प्रविष्टि के मामले, अविवादित और विवादित खाता विभाजन एवं अविवादित और विवादित नामांतरण अंतर्गत लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए आंकड़ों की समीक्षा करते हुए आगामी सप्ताह में इन सभी मामलों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही नक्शा बंटाकन और अभिलेख शुध्दता रिपोर्ट के कार्यों की समीक्षा की एवं पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों की सहायता से कार्य की गति बढ़ाने को कहा। वन अधिकार पत्र अंतर्गत सभी ब्लाॅक में चिन्हित पाँच गाँवों में महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत कार्य स्वीकृति की समीक्षा की, साथ ही सभी वन अधिकार पट्टाधारियों को कार्य स्वीकृत करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों एवं सत्यापन कार्यों की समीक्षा की एवं कार्य की गति बढ़ाने को कहा और इसके अलावा कलेक्टर ने ब्लाॅकवार रीपा योजनांतर्गत गोठानों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
इसके अलावा कलेक्टर ने श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना, सेजेस भर्ती, वन अधिकार पत्र, मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, अमृत सरोवर, आयुष्मान कार्ड, जल जीवन मिशन, गोधन न्याय योजना, बीज भंडारण, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृष्ण कुंज, रासायनिक खाद भंडारण, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, जैविक खाद्य भंडारण, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल, एसडीएम श्रीमती मोनिका वर्मा एवं डाॅ. स्निग्धा तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours