Sunday, November 17 2024

जम्मू कश्मीर में कम हुआ आतंकवाद, जल्द होगा बाकी आतंकियों का सफाया: DGP दिलबाग सिंह

Estimated read time 1 min read

 जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर बड़ी तेजी के साथ शांति और विकास बहाली की तरफ बढ़ रहा है। स्थानीय युवा अब आतंक का रास्ता छोड़ अपना और अपने समाज का भविष्य बेहतर बनाने के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।

जम्मू,(IMNB)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठनों और आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी बीच गुरुवार को जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकी हिंसा समाप्त नहीं बल्कि कम हुई है।

दिलबाग सिंह ने गुरुवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो बचे खुचे आतंकी हैं, उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा या वह मुठभेड़ में मारे जाएंगे। मौजूदा समय में जम्मू कश्मीर में आतंकियों की संख्या अब नाममात्र ही रह गई है।
जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर बड़ी तेजी के साथ शांति और विकास बहाली की तरफ बढ़ रहा है। स्थानीय युवा अब आतंक का रास्ता छोड़ अपना और अपने समाज का भविष्य बेहतर बनाने के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अब बंदूक की जगह कलम थमाई जा रही है, जिससे युवाओं के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर का भी भविष्य बेहतर होगा।

पाक की साजिश हो रही नाकाम

गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार जम्मू-कश्मीर में ड्रोन के जरिए घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है। सीमा पार से ड्रोन की घुसपैठ की खबर आए दिन आती है। सीमा पर इसी घुसपैठ को देखते हुए जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन बढ़ा दिए गए हैं और साथ ही ड्रोन को मार गिराने की प्रक्रिया भी तेज हैं।

इसी पर जानकारी देते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। ड्रोन का इस्तेमाल हमारा दुश्मन यहां हथियार व नशीले पदार्थ भेजने के लिए कर रहा है। बड़ी संख्या में हथियार और नशीला पदार्थ जो पाकिस्तान से भेजा गया है, पकड़ा गया है। ड्रोन के खतरे से निपटा जा रहा है।

नशे के खिलाफ जारी है अभियान

सीमा उस पार से नशे का कारोबार भारत में चल रहा है। पंजाब और जम्मू-कश्मीर दोनों में ही पाकिस्तान की ओर से नशे का सामान भेजा जा रहा है। केंद्र शासित प्रदेश में फैल रहे इस नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरे प्रदेश में हर जगह नशे के खिलाफ एक प्रभावी अभियान चला रखा है।

दिलबाग सिंह ने कहा कि हमने सरहदी इलाकों में भी बड़ी संख्या में नशीला पदार्थ जब्त किया है। बहुत से नशा कारोबारियों को पकड़ा है, राजौरी-पुंछ के इलाके में बड़ी कामयाबी मिली है। इसके साथ-साथ कुपवाड़ा में भी बड़ी कामयाबी मिली है। नशा उन्मूलन केंद्रों पर भी काम किया जा रहा है।

नमाज को लेकर जल्द होगा फैसला

जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि श्रीनगर में ईदगाह में नमाज ए ईद को अदा करने का अंतिम फैसला अभी नागरिक प्रशासन ने करना है, उसके बाद ही इस विषय में हम कुछ कह पाएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे आत्महत्या केस में आरोपी समर सिंह गाजियाबाद से गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी

सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर मनीष कश्‍यप की याचिका पर 10 अप्रैल को करेगा सुनवाई, नहीं मिली अंतरिम राहत

You May Also Like: