Breaking News

Sunday, December 22 2024

सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर मनीष कश्‍यप की याचिका पर 10 अप्रैल को करेगा सुनवाई, नहीं मिली अंतरिम राहत

Estimated read time 1 min read

Youtuber Manish Kashyap सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह यूट्यूबर मनीष कश्यप द्वारा दायर उस याचिका पर 10 अप्रैल को सुनवाई करेगा जिसमें उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों को एक साथ जोड़ने की मांग की गई है। (फाइल फोटो)

 सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि वह यूट्यूबर मनीष कश्यप द्वारा दायर उस याचिका पर 10 अप्रैल को सुनवाई करेगा, जिसमें उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों को एक साथ जोड़ने की मांग की गई है।

यूट्यूबर को तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों पर कथित हमले के फर्जी वीडियो का प्रसार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

मनीष कश्‍यप ने दर्ज प्राथमिकी को भी रद्द करने की मांग की

मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने के लिए प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष उल्लेखित किया गया, जिसपर पीठ इस मामले की सुनवाई शाम के समय करने के लिए सहमत हो गई। बाद में शाम करीब 4 बजकर 25 मिनट पर यह मामला पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आया।

याचिकाकर्ता मनीष कश्यप की तरफ से पेश हुए वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल के खिलाफ अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

याचिकाकर्ता ने कार्रवाई के कथित कारण को लेकर उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को भी रद्द करने की मांग की है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि इसे सोमवार (10 अप्रैल) के लिए रखा जाए।

बेंच ने कहा- आरोपी हिरासत में है तो कैसे दे सकते हैं अ‍ंंतर‍िम राहत

वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े, अधिवक्ता अमित आनंद तिवारी के साथ तमिलनाडु राज्य की तरफ से कोर्ट में उपस्थित हुए। याचिकाकर्ता के वकील ने कुछ अंतरिम राहत के लिए कोर्ट से आग्रह किया।

इसपर हेगड़े ने कहा कि कश्यप न्यायिक आदेश से हिरासत में हैं और यह अवैध हिरासत का मामला नहीं है। पीठ ने कहा कि अगर वह हिरासत में है तो हम अंतरिम राहत कैसे दे सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

जम्मू कश्मीर में कम हुआ आतंकवाद, जल्द होगा बाकी आतंकियों का सफाया: DGP दिलबाग सिंह

कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, मंडाविया की अध्यक्षता में होगी स्वास्थ्य मंत्रियों की समीक्षा बैठक

You May Also Like: