उत्तर बस्तर कांकेर 08 अप्रैल 2023 :- जल जीवन मिशन अंतर्गत कांकेर विकासखण्ड के ग्राम सिदेसर में आठ ग्रामों की जल बहिनियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सरपंच श्रीमती प्रज्ञा बाई दुग्गा की अध्यक्षता में किया गया। सरपंच के द्वारा जल जीवन मिशन एवं जल बहिनियों के महत्व को बताते हुए जल गुणवत्ता परीक्षण के लिए प्रोत्साहित किया गया।
जल बहिनियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जल जीवन मिशन से संबंधित वीडियो क्लिप दिखाकर जल जीवन मिशन के संबंध में जानकारी दी गई। जिला समन्वयक निशा वामन द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति तथा पंप ऑपरेटर की भूमिका, जल बहिनियों के कार्य, जल कर और इसका रखरखाव इत्यादि की जानकारी दिया गया। ज्योति शांडिल्य द्वारा जल गुणवत्ता परीक्षण की संपूर्ण जानकारी देते हुए जल बहिनियों को परीक्षण करना सिखाया गया, साथ ही जल की अशुद्धि से होने वाले हानिकारक प्रभाव एवं बीमारियों से बचने की जानकारी दी। प्रायोगिक रूप से प्रशिक्षण देते हुए जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित सोलर आधारित मिनी जल प्रदाय योजना को जल बहिनियों द्वारा जल का परीक्षण कर दिखाया गया। इस अवसर पर जल बहिनियों को प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री वीरेन्द्र विश्वकर्मा के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक कुमार सिंह तोप्पा द्वारा किया गया। कार्यशाला में जिला समन्वयक छत्रपाल साहू, शत्रुघ्न सिन्हा, देवकरण मंडावी, नेचुरल्स रिसोर्स मैनेजमेंट अनुराधा मेश्राम, सामाजिक सहायता संस्था से आशिका सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours