महासमुंद 31 अक्टूबर 2022/ छत्तीसगढ़ इस साल 1 नवंबर को अपना 22 वां राज्य स्थापना दिवस मनाएगा। इस अवसर पर ज़िला मुख्यालय महासमुंद के शासकीय महाप्रभु वल्भाचार्य महाविद्यालय (मिनी स्टेडियम) में 01 नवम्बर को राज्योत्सव का ज़िला स्तरीय एक दिवसीय आयोजन होगा। राज्योत्सव का आयोजन पूर्ण गरिमा के साथ किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विकास प्रदर्शनी का आयोजन होगा। स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा शानदार एवं रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर मुख्य अतिथि होंगे। ज़िला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारम्भ करेंगे।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज राज्योत्सव स्थल पहुँच कर तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित लगाई जा रही जीवंत विकास प्रदर्शनी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने कहा कि स्टॉल राज्योत्सव के गरिमा के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेटिंग, यातायात व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई और सजावट आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राकेश गोलछा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
राज्योत्सव में दिखेगी विकास की झलक
कलेक्टर ने लिया राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा
मंच, बैठक व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों के संबंध में दिए ज़रूरी निर्देश
+ There are no comments
Add yours