बेमेतरा 08 अप्रैल 2023-आगामी नेशनल लोक अदालत 13 मई 2023 के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर द्वारा जिला न्यायाधीश विश्राम कक्ष में बेमेतरा अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी एवं श्री गोवर्धन ठाकुर प्रभारी पुलिस अधीक्षक बेमेतरा एवं न्यायाधीशगण की बैठक ली गई। उक्त बैठक में न्यायाधीशगण को राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य प्री-सिटिंग कराकर आपसी सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रोत्साहित किया एवं पूर्व में चिन्हांकित राजीनामा योग्य प्रकरणों के अतिरिक्त अन्य और राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य प्री सिटिंग करने हेतु चर्चा की गई। अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश श्री निमोणकर द्वारा राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों जैसे-खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे के मामले, वारिसों के मध्य बंटवारे के मामले, याददाश्त के आधार पर बंटवारे के मामले, कब्जे के आधार पर बंटवारे के मामले, सुखाधिकार से संबंधित मामले, विक्रय पत्र, दान पत्र वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले का निपटारा सरल तरीके से किये जाने हेतु अपर कलेक्टर बेमेतरा से चर्चा की गई। साथ ही नेशनल लोक अदालत में जारी नोटिस संबंधित पक्षकारों को तामिल कराये जाने में सहयोग प्रदान करने प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा से विस्तृत चर्चा की गई ।
नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों, धारा 138, पराक्रम्य लिखित अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण का निराकरण किया जाना है। पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना है, जिसके संबंध में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में चर्चा की गई।
+ There are no comments
Add yours