पुलिस थाने में की गई लिखित शिकायत
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के सहप्रभारी नीतिन नबीन के द्वारा मदरसों के संबंध में की गई आपत्ति जनक बातों को लेकर रायपुर में पुलिस थाने में शिकायत की गई। नीतिन नबीन ने 07 अप्रैल 2023 को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस कान्फ्रेंस में मदरसों की अलोचना की थी। उन्होंने अपने प्रेस कान्फ्रेंस में मदरसों को निशान बनाया था तथा कहा था कि मदरसों में बम, गोली, बारूद एवं आतंकवाद की चर्चा होती है।
भाजपा के सहप्रभारी नीतिन नबीन के द्वारा कही गई बातों को बेहद आपत्ति जनक तथा धार्मिक भावनाओं को आघात करने वाले बताते हुए संस्था मदनी सोशल वेलफेयर ग्रुप छत्तीसगढ़ की ओर से आवेदक सादिक अली निवासी नुरानी चौक राजातालाब ने 08 अप्रैल 2023 को थाना मौदहापारा में लिखित शिकायत प्रस्तुत की है। इसमें कहा गया है कि मदरसों के पाठ्यक्रम वही है जो माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम है। दोनों में कोई अंतर नहीं है। इसके बावजूद मदरसों को लेकर धार्मिक भावनाओं को आघात करने वाला कथन करना दंडनीय अपराध एवं अवैधानिक है। यह देश में भाईचारा समाप्त करने का प्रयास है। जान बूझ कर एक जाति धर्म को लक्ष्य बनाकर छत्तीसगढ़ भाजपा के सहप्रभारी नीतिन नबीन ने यह बयान दिया है। पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की गई है।
+ There are no comments
Add yours