जीरो बनही हीरो,निर्माता निदेशक भारती वर्मा का दावा हर किसी को लगेगा उसकी कहानी है

Estimated read time 1 min read

 

रायपुर. गोल्डन ड्रीम प्रोडक्शन की प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी फिल्म “जीरो बनही हीरो” का फर्स्ट लुक बुधवार को होटल में लॉन्च किया गया.  प्रोड्यूसर और डायरेक्टर  bharatiVermaभारती वर्मा ने IMNB News agency को बताया, फिल्म 30 जून को प्रदेशभर में रिलीज हो रही है.  फिल्म एंटरटेनमेंट का डबल डोज है. साथ ही समाज के लिए एक संदेश देने वाली है.     निर्माता निदेशक bharatiVerma भारती वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज के दौर में युवा भटकाव में है, उन्हें भी एक राह दिखाएगी. इसकी शूटिंग हमने रायपुर के अलावा देवबलौदा और मैनपाट में की है. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं निर्देशक के तौर यह मेरी पहली फिल्म है. उम्मीद है मैं दर्शकों की उम्मीद में खरी उतरूंगी.एक्टर मन कुरैशी ने कहा, यह फिल्म हर मायने में अलग है. यह हर को इंसान की कहानी है जो अपनी मेहनत और संघर्ष से आगे बढ़ता है. कार्यक्रम में सिनेमेटोग्राफर सिद्धार्थ सिंह और क्रिएटिव डायरेक्टर आदिश कश्यप ने भी अपनी बात रखी.

एक से बड़कर एक कलाकार

मन कुरैशी-भूमिका दास, किसन सेन-पूनम साहू, पूरन किरी, अंजली चौहान, अजय पटेल, आर मास्टर-मनीषा वर्मा, विक्रम राज, नीरज उके, नकुल महलवार,  नवल दास मानिकपुरी, अनुसुइया मानिकपुरी, राखी सिंह, शालू, विनायक अग्रवाल.

 

गीत -विष्णु कोठारी, संगीत – तरुण श्याम, म्यूजिक अरेंजर प्रफुल बहरा, गायक- सुनील सोनी, नमामी दत्त, बॉबी अनुसुइया आरजे.

 

प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भारती वर्मा, सिनेमेटोग्राफर & प्रोजेक्ट डिजाइनर सिद्धार्थ सिंह.  क्रिएटिव डायरेक्टर आदिश कश्यप, एसोसिएट डायरेक्टर पंकज यादव, असिस्टेंट डायरेक्टर लता तिवारी और अनुनय शर्मा. आर्ट डायरेक्टर अरुण यादव. बीजीएम- सोमदत्त पंडा, एक्शन- मधु अन्ना हैदराबाद, कोरियोग्राफर-एमके गुप्ता जाय मुंबई, नंदू तांडी, चंदन दीप, मेकअप- समीर मुंबई. लाइट- बाबू भाई. पोस्टर डिजाइनर नायक स्टूडियो ओडिशा, स्टील फोटोग्राफर प्रेम निषाद.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours