New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एन. सुब्बुलक्ष्मी का एक मर्मस्पर्शी पत्र साझा किया है, जिसमें उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत घर मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने प्रसार भारती के पूर्व बोर्ड सदस्य सी.आर केसवन से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। श्री केसवन ने प्रधानमंत्री को एन. सुब्बुलक्ष्मी ने एक पत्र साझा किया। श्रीमती सुब्बुलक्ष्मी, सी.आर केसवन के घर में रसोइए के रूप में काम करती हैं और मदुरै की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने घर की तस्वीरें साझा कीं है और आभार तथा आशीर्वाद दिया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“आज मैं @crkesavan से मिला, जिन्होंने एन. सुब्बुलक्ष्मी जी का एक बहुत ही मर्मस्पर्शी पत्र साझा किया, जो उनके घर में रसोइये के रूप में काम करती हैं। मदुरै की रहने वाली एन. सुब्बुलक्ष्मी जी को वित्तीय समस्याओं सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत घर के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया था।”
“अपने पत्र में, एन. सुब्बुलक्ष्मी जी ने यह भी साझा किया कि कैसे यह उनका पहला अपना घर है और इस घर से उनके जीवन को सम्मान के साथ-साथ गरिमा भी मिली है। उन्होंने अपने घर की तस्वीरें साझा कीं हैं और आभार तथा आशीर्वाद भी दिया है। यह ऐसा आशीर्वाद है, जो अपार शक्ति का स्रोत है।”
“एन. सुब्बुलक्ष्मी जी की तरह, अनगिनत लोग हैं, जिनका जीवन पीएम आवास योजना के कारण बदल गया है। केवल एक घर से उनके जीवन में गुणात्मक अंतर आया है। यह योजना महिला सशक्तिकरण की शुरुआत करने में भी सबसे आगे रही है।’’
+ There are no comments
Add yours