उमेश पाल हत्याकांड में फरार अतीक अहमद के बेटे असद का यूपी एसएटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर कर दिया गया है। इस घटना के बाद से ही असद फरार चल रहा था। इस एनकाउंटर के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया पर छा गए हैं।
हाइलाइट्स
- यूपी के झांसी में एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया असद
- बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनकर फूट-फूटकर रोने लगा अतीक
- यूपी एसटीएफ उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही असद के पीछे पड़ी थी
लखनऊ: उमेश पाल (Umesh Pal) हत्याकांड में 5 लाख के इनामी असद अहमद (Asad Encounter News) के मारे जाने के बाद सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छा गए हैं। माफिया अतीक अहमद (Ateek Ahmad) का बेटा इस हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था। यूपी एसटीएफ की टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी लेकिन वह हर बार बच निकलने में सफल हो जा रहा था। पर आज झांसी में वह घिर गया। एसटीएफ ने बयान जारी कर कहा कि डेप्युटी एसपी नवेंदु और डेप्युटी एसपी विमल के नेतृत्व में झांसी में दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर छा गए सीएम योगी
माफिया अतीक के बेटे के एनकाउंटर के मारे जाने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छा गए। लोग उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे। सोशल मीडिया में यूपी के सीएम योगी के विधानसभा में उनके मिट्टी में मिला दूंगा वाले बयान को लोग सोशल मीडिया में ट्वीट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम का मिट्टी में मिला दिया बयान हैशटैग से लोग ट्वीट कर रहे हैं। उधर, इस एनकाउंटर के बाद उमेश पाल के परिवार ने कहा कि सरकार ने उनकी आवाज सुनी है। उन्हें न्याय मिला है। यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हत्यारे को सजा दी गई है।
फरार चल रहा था असद
असद उमेश पाल की हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहा था। उसपर 5 लाख का इनाम घोषित किया गया था। यूपी की पुलिस लगातार उसके पीछे पड़ी हुई थी। असद के एनकाउंटर की खबर के बाद अतीक अहमद कोर्ट में ही रोने लगा।
+ There are no comments
Add yours