**जल जीवन मिशन मामले में छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश से बेहतर स्थिति में*
*
रायपुर/ 13 अप्रैल 2023। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के दौरा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के आगमन से छत्तीसगढ़ को कोई लाभ नहीं मिला है। खैरागढ़ उपचुनाव के दौरान भी प्रहलाद पटेल छत्तीसगढ़ आए थे और छत्तीसगढ़ में किसानों को जो धान की कीमत 2500 रु. प्रति क्विंटल दिया जा रहा है उसका विरोध किये थे। जल जीवन मिशन के मामले में छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश से बेहतर स्थिति है लक्ष्य को पूरा करने की ओर आगे बढ़ चुकी है। मोदी सरकार केंद्रीय योजनाओं का पूरा खर्चा उठाने में असफल हुई है। राज्यों पर आर्थिक बोझ बढ़ाकर केंद्रीय योजनाओं की सफलता पर झूठी वाहवाही लूट रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने सांसद सुनील सोनी पर तंज कसते हुए पूछा प्रहलाद पटेल से छत्तीसगढ़ के लिए कोई योजना की मांग क्यों नहीं कि? सिर्फ मंत्री के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आगे पीछे घूमते रहे? प्रदेश की जनता भाजपा सांसदों की इसी निष्क्रियता से हताश और परेशान है। प्रहलाद पटेल मोदी सरकार में मंत्री जरूर है लेकिन इनके पास कोई अधिकार शक्तियां नहीं है ये अपने दौरे के दौरान सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी करते है अपने विभाग से सम्बंधित कोई योजना देने की घोषणा नही करते है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा के अनुसार 9 साल में 18 करोड़ हाथों को रोजगार मिलना था जिसमें आबादी के हिसाब से मोदी सरकार को प्रदेश के 37 लाख युवाओं को रोजगार देना था और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने 9 साल बाद मात्र 466 लोगों को नियुक्ति पत्र देकर प्रदेश के लाखो युवाओं के साथ धोखा किया। मोदी सरकार की रोजगार देने में नाकामी के चलते देश में रोजगार के गंभीर संकट चल रहा है बेरोजगारी के मामले में देश 45 साल पुराने हालात पर खड़ी हुई है। 9 साल में 23 करोड़ हाथों से रोजगार छीना गया है।
धनंजय सिंह ठाकुर
प्रवक्ता
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी
+ There are no comments
Add yours