उत्तर बस्तर कांकेर 15 अप्रैल 2023 :- जल जीवन मिशन कांकेर अंतर्गत विकासखण्ड चारामा के प्रथम बैच के आठ ग्रामों की जल बहिनियों की एक दिवसीय कार्यशाला ग्राम पंचायत लिलेझर विकासखण्ड चारामा में सरपंच श्रीमती किरण देवी भूआर्य की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिला समन्वयक कुमार सिंह तोप्पा ने जल जीवन मिशन के समस्त अवयवों का परिचय देते हुए कार्यशाला की शुरुआत किए। सरपंच श्रीमती भूआर्य ने जल बहिनियों को उनकी भूमिकाओं से अवगत कराते हुए कहा कि ग्राम के प्रत्येक जल स्रोत के जल का परीक्षण करें एवं लोगों को जल गुणवत्ता के प्रति जागरूक करें तथा लोगों को शुद्ध पेयजल का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। ग्राम पंचायत भवन में जल जीवन मिशन के संपूर्ण अवयवों को आडियो-वीडियो के माध्यम से प्रोजेक्टर में दिखाकर जल बहिनियों को जल प्रबंधन, संचयन एवं संवर्धन के लिए प्रेरित तथा विस्तार से चर्चा किया गया। जिला नोडल अधिकारी नवीन कुमार साहू ने जल बहिनियों को संबोधित करते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता परीक्षण, पानी सप्लाई करने में पंप ऑपरेटर की भूमिका, योजना के रखरखाव और प्रबंधन में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका महत्वपूर्ण हैं तथा जल बहिनियों की जल जीवन मिशन में योगदान को सराहा। जिला समन्वयक सुश्री निशा वामन द्वारा जल जीवन मिशन में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका, जल संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व को विस्तार से समझाया। जिला समन्वयक सुश्री ज्योति शांडिल्य द्वारा जल गुणवत्ता परीक्षण की संपूर्ण जानकारी देते जल बहिनियों को जल गुणवत्ता की जानकारी देते ग्राम के जल स्रोत का जल नमूना लेकर जल गुणवत्ता परीक्षण के विभिन्न पैरामीटर पर परीक्षण करना सिखाया व अशुद्ध जल से होने हानिकारक प्रभाव एवं बीमारियों से बचने की जानकारी दी। प्रशिक्षण में टरबीडीटी, पी.एच., फ्लोराइड, आयरन, नाइट्रेट एवं अन्य पैरामीटर को विधि अनुसार बताया गया. इसके बाद ग्राम में जल स्रोत स्थल के पास जाकर जल नमूना लेकर जल बहिनियों द्वारा जल परीक्षण कर जांच किया गया एवं परिणाम को नोट किया गया। जल बहिनियों को जल गुणवत्ता से संबंधित बिंदुओं पर शपथ ग्रहण करवाते हुए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला समन्वयक सुश्री निशा वामन के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
कार्यशाला में जिला समन्वयक छत्रपाल साहू, उपखण्ड कांकेर के जल नमूना संग्रहकर्ता वीरेन्द्र विश्वकर्मा, देवकरण मंडावी, आईएसए एनजीओ ग्रामीण विकास सहारा संस्था के टीम लीडर शाहिद दांडेकर एवं अर्शिल शिक्षण संस्था के प्रतिनिधि चंद्रकांत यादव, डामेश दास, सामाजिक सहायता संस्था की प्रतिनिधि अशिका ठाकुर सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours