राजेश कुमार अंतागढ़ ब्यूरो
अंतागढ़ रोड पर सेमरापारा से घोठा सड़क मार्ग पर 4 किलोमीटर सड़क रिनिवल का कार्य 47 लाख 35 हजार की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत ठेकेदार एलसी कटरे के माध्यम से कराया गया। इस कार्य की देखरेख व गुणवत्ता की जवाबदारी इंजीनियर दीपक चौबे की थी। लेकिन सही मोनिटरिंग के अभाव में सड़क इतनी खराब बनी कि पहली ही बारिश के बाद सड़क से डामर उखड़ने लगा और जगह जगह गड्ढे हो गए। कार्य के दौरान भी ग्रामीणों ने गुणवत्ता को लेकर विरोध जताया और ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए कहा था। लेकिन विभाग के इंजीनियर से सांठ गांठ कर ठेकेदार ने घटिया कार्य कर राशि का बंदरबांट कर लिया। शहर से लगे हुए गांव का यह हाल है तो अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क की स्थिति का अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours