मेरे माता पिता ज्यादा पढ़े लिखे नही थे मैं भी किसान परिवार से हूं आप के सामने हु आईजी सुंदरराज , अंतागढ़ में पूना वेश (नवा अंजोर) नि शुल्क पुस्तकालय का उद्धघाटन

Estimated read time 1 min read

अन्तागढ़ राजेश कुमार ब्यूरो चीफ – पूना वेश‌ (नवा अंजोर ) नि:शुल्क पुस्तकालय एवं अध्धयन कक्ष और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में बस्तर आई जी सुन्दरराज पी अन्तागढ़ पहुंचे । विधायक अनूप नाग‌ ने फीता काट कर किया शुभारंभ पुलिस उप महानिरीक्षक बालाजी राव ,पुलिस अधीक्षक कांकेर‌ शलभ सिन्हा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अन्तागढ़ खोमन सिन्हा,एडीएम उईके, बीएस‌एफ‌ के आला अधिकारी एवं एसडीओपी अमर सिदार ,नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल‌ नाग और बच्चे , ‌महिलाएं उपस्थित थे । बस्तर आई जी सुन्दरराज पी ने उपस्थित बच्चों को पूना वेश‌ (नवा अंजोर ) के‌ बारे में बताते हुए कहा यह ‌इस क्षेत्र के ‌लिए बडी उपलब्धि है और ‌इसका‌ सीधा फायदा क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा यहां उपलब्ध अधिकारी बच्चों को ‌समय समय पर परिक्षा की तैयारी कैसै करना क्या पढना ये सब बतायेंगे और पढाई में सहयोग भी करेंगे । बस्तर के ‌सभी जिलो के‌ बस्तर फाईटर प्रशिक्षण ‌पाकर पूरी तरह से तैयार है और अपने अपने जिले में रहकर सेवाएं देंगे शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसलिए कामतेडा पुल परतापुर ‌मार्ग को बनाया जा रहा है ।और लगातार क्षेत्र के लोगों को विकास की धारा से जोडा जा रहा है ।बस्तर ‌आई जी ने बताया हमारी बीस पहले की पढाई और अभी के इक्जाम में थोड़ा फर्क है । मेरे परिवार में कोई भी नौकरी में नहीं था मेरा पिता कक्षा पांचवी और मां कक्षा तीसरी तक पढी थी कृषक थे मेरे पिता फिर भी मुझे पढाया और उनकी मेहनत को देख मैंने पढाई पूरे लगन से की और आज आपके सामने खडा हूँ आप भी पढाई पर ज्यादा ध्यान दे और इस लाईब्रेरी में ‌कोई पुस्तक की कमी हो तो यहां के अधिकारियों को बताये उन पुस्तकों की व्यवस्था की जायेगी । विधायक अनूप नाग ने पूना वेश‌ नि:शुल्क पुस्तकालय एवं ‌अध्धयन कक्ष का शुभारंभ कर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा आपको ये सुविधाएं मिल रही हैं हमारे समय ऐसी सुविधाएं नहीं थी मेरे मां बाप मजदूरी करते थे और‌ मै भी ‌मजदूरी कर पढा और थानेदार और आपके आशीर्वाद से विधायक बना मै भी चाहता हूं मेरे विधानसभा क्षेत्र के बच्चे पढ लिख कर आगे‌ बढे मै शिक्षा के प्रति मुझसे जितना हो सकता है मै कर रहा हूं । विधायक अनूप नाग ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का‌ फीता काट कर शुभारंभ कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खोमन सिन्हा को उनकी कुर्सी में बिठाकर गुलदस्ता भेंट करते हुए कहा अन्तागढ़ प्रगति कर रहा है । पुलिस उप ‌ महानिरीक्षक बालाजी राव ने कहा इस तरह की ‌नि:शुल्क लाईब्रेरी से क्षेत्र के बच्चों को फायदा मिलेगा शिक्षा के प्रति लगन और मेहनत से ही आगे बढा जा सकता है । पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया पूना वेश‌ नवा अंजोर नि:शुल्क पुस्तकालय में हर तरह की परीक्षा के लिए बच्चों को यहां आकर पढाई करने ‌का अवसर मिलेगा और ताडोकी, कोलर, और कर्रेगांव मे भी पहले पुना वेश‌ नवा अंजोर नि:शुल्क पुस्तकालय अध्धयन कक्ष संचालित हो रहा है क्षेत्र के बच्चे वहां जाकर शिक्षाप्रद पुस्तकों का अध्यन कर रहे है पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का‌ आज उद्घाटन हो गया है अब क्षेत्र के लोगों को कांकेर आने की आवश्यकता नहीं है अन्तागढ़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ‌आकर अपनी ‌ शिकायत वा समस्या अवगत करा सकते हैं। बच्चों ने भी उपस्थित अधिकारियों से छत्तीसगढ़ पीएससी और अन्य इक्जाम की तैयारी के लिए कहाँ से कैसै और किन किताबों को पढने के लिए संवाद किया ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours