उत्तर बस्तर कांकेर 02 नवंबर 2022ः-सेवा निवृत्त शासकीय कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिला कोषालय कांकेर द्वारा पेंशन निराकरण सह-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पेंशन प्रकरणों के निराकरण के साथ आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जा रही है तथा पेंशन प्रकरणों का निराकरण भी किया जा रहा है। जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के सभाकक्ष में आज भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कोयलीबेड़ा एवं दुर्गूकोंदल तहसील के सेवा निवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 22 लंबित आपत्ति पेंशन प्रकरणों में से 19 प्रकरणों का निराकरण किया गया, शेष 03 प्रकरणों के दस्तावेज पूर्ण कर कोषालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। शिविर में पेंशन प्रकरण तैयार करने हेतु ऑनलाईन एन्ट्री दस्तावेज अपलोड करने से लेकर अन्य सभी बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी भी दी गई। शिविर में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी रामानंद कुंजाम, लेखा अधिकारी लारेंस कुमार, सहायक कोषालय अधिकारी सुश्री संगीता कावड़े सहित विभिन्न कार्यालयों के पेंशन शाखा के लिपिक एवं कार्यालय प्रमुख मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस जिला पंचायत कांकेर के सभा कक्ष में भी चारामा, कांकेर एवं नरहरपुर के कर्मचारियों के लिए पेंशन निराकरण सह-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें 10 लंबित आपत्ति पेंशन प्रकरणों में से 06 प्रकरणों का निराकरण किया गया, शेष 04 प्रकरणों के दस्तावेज पूर्ण कर कोषालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
+ There are no comments
Add yours