नईदिल्ली। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। अंतिम चरण में 40 सीटों पर वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। अंतिम चरण में मतदान से BJP और Congress के कई कद्दावर नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने गरुवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री ने कहा कि राहुल बाबा कहते हैं हम आर्टिकल 370 (Article 370) वापस लाएंगे। मैं इस मंच से कहना चाहता हूं कि राहुल बाबा आपका क्या, आपकी तीन पीढ़ियों में इतना दम नहीं की 370 वापस ले आएं।
+ There are no comments
Add yours