कानपुर। भारतीय टीम दो मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ पहुंची है और उसकी नजरें दूसरा टेस्ट जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप करने पर टिकी होंगी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 280 रनों से हराया था और बढ़त हासिल कर ली थी। भारतीय टीम ने कानपुर पहुंचने के एक दिन बाद से दूसरे टेस्ट की तैयारियां शुरू कर दी है। भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को टीम के पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान कानपुर की पिच का निरीक्षण किया। कप्तान और कोच की जोड़ी ने पिच देखा और जाना कि बांग्लादेश के खिलाफ 27 सितंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पिच किस तरह की हो सकती है।
+ There are no comments
Add yours