नईदिल्ली। देश भर में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है और हर कोई उनके अनमोल योगदान को याद कर रहा है. PM मोदी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजघाट पर महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. PM मोदी ने X पर लिखा कि देश के युवा, किसानों और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश में हुआ था और उनकी विनम्रता और सादगी से लोग कायल थे, और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उन्होंने “जय जवान जय किसान”
राहुल गांधी ने भी दी श्रद्धांजलि
आज देश के कई प्रमुख नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को विजयघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की. आज कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी उन्हें विजयघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की. राहुल गांधी ने भी इस खास मौके पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, “बापू ने ही मुझे सिखाया है, जीना है तो डरे बिना जीना है – सत्य, प्रेम, करुणा और सौहार्द के रास्ते पर सबको जोड़ते हुए चलना है. गांधी जी एक व्यक्ति नहीं, जीने और सोचने का तरीका हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन.”
+ There are no comments
Add yours