देवरिया. तरकुलवा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लड़कियों से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. जहां कुछ अराजक तत्वों ने स्कूल से लौट रही लड़कियों का रास्ता रोककर उनके साथ छेड़छाड़ की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. फिलहाल स्कूल प्रबंधन ने तरकुलवा थाना में केस दर्ज कराया है.दरअसल, दो छात्राएं स्कूल से परीक्षा देकर साइकिल से अपने घर लौट रही थीं. इस बीच कुछ लोग बाइक में आए और अचानक से बच्चियों का रास्ता रोक लिया. इसके बाद बदमाश छात्राओं से छेड़छाड़ करने लगे. इस घटना से दोनों बच्चियां घबरा गईं. नतीजन चीखते चिल्लाते हुए दोनों छात्राएं साइकिल छोड़कर दौड़ते हुए भागीं. इस बीच एक छात्र जान बचाते हुए खेत में जा गिरी. इस वारदात का वीडियो वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक दोनों छात्राएं 8वीं कक्षा की बताई जा रही हैं. छात्राओं के मुताबिक दबंगों ने छात्राओं को खींचकर खेत में ले जाने का प्रयास किया. लेकिन जब बच्चियां चिल्लाईं तो ग्रामीण उनकी आवाज सुनकर उनके पास आने लगे. जिन्हें देख बदमाश भाग निकले. फिलहाल स्कूल प्रबंधन ने तरकुलवा थाने में केस दर्ज कराया है. वहीं SP संकल्प शर्मा ने बताया कि बालिकाओं के पीछा करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमों का गठन किया है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
चिल्लाते हुए भागी दो छात्रा… स्कूल से लौट रही थी बच्चियां, बदमाशों ने रोक लिया रास्ता, खेत में खींचकर ले जाने का किया प्रयास
Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours