बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में घरेलू कलह के चलते एक बहू ने अपनी ही सास की बेरहमी से हत्या कर दी थी। वहीं पत्नी की कत्ल से आहत ससुर ने भी दम तोड़ दिया है। मृतक ने अपनी बहू के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखाया था। मामले में हत्यारोपी बहू पहले से जेल में है। वहीं परिजनों का कहना है कि पत्नी की मौत से वह काफी परेशान थे। जानकारी के मुताबिक बदौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर सानी गांव निवासी गोमती की 25 सितंबर को बहू गुड़िया उर्फ सरोजा ने घरेलू कलह के चलते सिर पर चक्की मारकर हत्या कर दी थी। गोमती के पति ओमकार ने बहू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। बहू जेल में है। बेटे रोहित ने बताया कि पिता ओमकार उसकी मां गोमती की हत्या के बाद व्यथित हो गए थे। सदमे में उनकी तबीयत बिगड़ गई, और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी जान चली गई।
बेरहम बहू ने सास को उतारा मौत के घाट, पत्नी की मौत से आहत ससुर ने भी तोड़ा दम
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours