जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजनाओं के लिए स्त्रोत निर्माण एवं रिर्चाजिंग हेतु 03 दिवसीय कार्यशाला

Estimated read time 1 min read
जगदलपुर,  / जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजनाओं के लिये स्त्रोत निर्माण एवं रिर्चाजिंग हेतु 03 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जगदलपुर में किया जा रहा है। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घरों में नल के माध्यम से जल प्रदाय किया जाना है। संभाग के जिलों में पर्याप्त मात्रा में भू-जल प्राप्त करने के  लिए साईन्टीफिक तरीके से स्रोतों का सर्वेक्षण नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर द्वारा तैयार हाइड्रो जियो मॉर्फोलॉजिकल मैप के द्वारा किया जाना है, इसके लिए जगदलपुर के होटल अविनाश इंटरनेशनल में 01 से 03 अप्रैल 2023 तक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में नेशनल रिमोट सेन्सिंग सेन्टर, हैदराबाद, जियोलाॅजी विभाग, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर एवं छत्तीसगढ़ काॅउनसिल आॅफ साईंस एण्ड टेक्नोलाॅजी के वैज्ञानिकों द्वारा संभाग के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इंजीनियरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यशाला में भू-जल स्त्रातों के रिर्चाजिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा और  रिर्चाजिंग स्ट्रक्चर का भी निर्माण करने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। भारत सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान वर्ष 2023 के अंतर्गत भू-जल रिर्चाजिंग के कार्य भी वर्षा ऋतु के पहले पूर्ण करने के लिये निर्देश दिए हैं। इस हेतु जिला प्रशासन, जिला पंचायत एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के इंजीनियरों को प्रशिक्षित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा नरवा पुर्नभरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस हेतु वन विभाग के अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यशाला में फिल्ड प्रशिक्षण हेतु विकासखंड दरभा के ग्राम चिड़पाल में पेयजल स्त्रोत चयन, चयनित स्त्रोत पर नलकूप खनन एवं रिर्चाजिंग के साईट का सलेक्शन का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours