कनाडा में मणिपुर के कुकी-ज़ो जनजाति ग्रुप के नेता द्वारा मणिपुर में जातीय हिंसा पर दिए गए एक भाषण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. अगस्त की शुरुआत में यह कार्यक्रम कनाडा के सरे के उसी गुरुद्वारे में आयोजित किया गया था, जिसके प्रमुख और खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की जून में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
नॉर्थ अमेरिकन मणिपुर ट्राइबल एसोसिएशन के कनाडा चैप्टर के प्रमुख लियन गैंगटे ने अपने भाषण में “भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले” की निंदा की और कनाडा से “हर संभव मदद” मांगी.
NAMTA ने इस कार्यक्रम का एक वीडियो सात अगस्त को फेसबुक और एक्स पर शेयर किया था. यह वीडियो काफी दिनों बाद तब हटा दिया गया जब पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस दावे कि खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या में “भारत सरकार के एजेंट” शामिल थे, के बाद भारत और कनाडा के बीच विवाद शुरू हुआ.
+ There are no comments
Add yours