भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात करने भोपाल पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी दल भाजपा की नकल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी लाडली लक्ष्मी और लाडली बहन योजना को विपक्षी दल अपना रहे हैं। झारखंड में भी हमारी योजना की नकल हो रही है। इसके अलावा शिवराज ने बुधनी उपचुनाव को लेकर भी अपना बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजना किसी न किसी राज्य में किसी न किसी रूप में है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अंतर आत्मा से काम कर रही है, उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण पार्टी का मिशन है। भाजपा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा और महाराष्ट्र में सब जगह पैसे दे रही हैं। लेकिन विपक्ष सिर्फ चुनावी लाभ के लिए ऐसा कर रहा है। शिवराज ने कहा कि हमें खुशी है कि नाम बदल बदल कर हमारी योजना का संचालन किया जा रहा है।
विपक्षी दल कर रहे भाजपा की नकल: केंद्रीय मंत्री शिवराज का विपक्ष पर हमला, बुधनी उपचुनाव को लेकर दिया ये बड़ा बयान
Estimated read time
0 min read
+ There are no comments
Add yours