भिलाई । कार्रवाई से आक्रोशित समर्थकों ने अफसरों के साथ आए जवानों से धक्का-मुक्की की। शाम को कार्रवाई के बाद लौट रहे अफसरों के वाहनों में पथराव भी किया गया।
बुधवार तड़के ईडी की छापेमारी की खबर लगते ही सीएम के ओएसडी मनीष और आशीष के घर पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया। स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा के लिए पहुंच गई। कांग्रेयों ने ढोल ताशे और आतिशबाजी कर ईडी की कार्रवाई का विरोध किया। मनीष बंछोर, उनकी पत्नी और मां ने खुद बंगले के बाहर आकर लोगों को कार्रवाई का विरोध नहीं करने की बात कही, लेकिन समर्थक नहीं माने और वहीं डटे रहे।
ईडी की टीम बुधवार शाम 6 बजे जब आशीष वर्मा के घर से कार्रवाई करके जाने लगी तो उनकी एक कार में कांग्रेस समर्थकों ने पथराव कर दिया। पत्थर और डंडों से कार को मारा। इससे कार का शीशा तोड़ दिया। ईडी के अधिकारी वहां से सीधे निकल गए।
ओएसडी मनीष बंछोर के बंगले में कांग्रेस समर्थकों ने मुख्य गेट में चढ़ने की कोशिश की। इस पर सीआईएसएफ के जवान ने उन्हें धक्का दे दिया। इससे कांग्रेसी नाराज हो गए। उन्होंने जवानों से झगड़ा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने कांग्रेसियों को बंगले से दूर किया। इसके बाद भी वहां माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
+ There are no comments
Add yours