अमेरिका की प्रयोगशालाओं में कोरोना का नया पिरोला वेरिएंट कम संक्रामक पाया गया है। हाल ही में सामने आए बीए.2.86 वेरिएंट के कई अमेरिकी राज्यों में शोध हुए हैं और सबके नतीजे लगभग एक जैसे ही सामने आए हैं। बीए.2.86 को पिरोला भी कहा जाता है। अध्ययनों में पता चला है कि हमारी प्रतिरक्षा प्रणालियां पिरोला वेरिएंट को पहचान सकती हैं और उससे लड़ भी सकती हैं।
वैज्ञानिकों का कहना है कि जन स्वास्थ्य के लिहाज से कोरोना के सभी वेरिएंट घातक हैं लेकिन इनमें से कई ऐसे हैं जो ज्यादा तेजी से फैलते हैं और लोगों को गंभीर रुप से बीमार कर देते हैं जबकि कुछ ऐसे भी हैं, जिनसे संक्रमित होने के बाद हल्के लक्षण नजर आते हैं। कुछ ही समय पहले दुनिया में बीए.2.86 वेरिएंट पाया गया जिसकी जांच से पता चला है कि यह कम संक्रामक है। इससे कहीं अधिक संक्रामक कोरोना के एक्सबीबी परिवार से जुड़े वेरिएंट हैं।
भारत में अभी स्थिति नियंत्रित
कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. राजीव जयदेवन का कहना है कि विश्व स्तर पर कोरोना वायरस के लगातार नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं। भारत की मौजूदा स्थिति काफी नियंत्रित है। हालांकि नए वेरिएंट और विदेशों से आवागमन पर हमारी निगरानी कमजोर नहीं पड़नी चाहिए। सरकार खासतौर पर प्रशासन को इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।
+ There are no comments
Add yours