मोदी सरकार ने सुनियोजित तरीके से इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए लाखों करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया : आप

Estimated read time 1 min read

नयी दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बड़े सुनियोजित तरीके से इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए लाखों करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार किया। आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पर्दे के पीछे देश की जनता से छिपाकर हजारों-लाखों करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार मोदी सरकार ने किया है। यह भ्रष्टाचार इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर हुआ है। इसके लिए मोदी सरकार ने नियमों में बदलाव किया और कंपनियों को हजारों करोड़ रुपये की टैक्स छूट और लाखों करोड़ों का ठेका दिया गया, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने इनके छिपाए गए इलेक्टोरल बॉन्ड के डाटा को निकाल कर देश की जनता के सामने रख दिया। श्री सिंह ने मोदी सरकार इस समय देश की सबसे महाभ्रष्ट सरकार है। इसका खुलासा इस बात से हुआ कि पिछले सात साल से एक लाख करोड़ रुपये के घाटे में चल रही 33 कंपनियों ने भाजपा को 450 करोड रुपये का चंदा दिया है। इन 33 कंपनियों में से 17 ऐसी हैं, जिन्होंने या तो जीरो टैक्स दिया है या फिर उनको इसमें छूट मिली है। आप नेता ने कहा कि अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कहां है। इसको लेकर उन्होंने कितने मुकदमें दर्ज किए हैं। फर्जी कंपनियां कागज पर बनाकर सैकड़ों करोड़ रुपये की मनी ट्रेल साफ दिख रही है। कंपनियां घाटे में होने के बावजूद भाजपा को चंदा दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि “ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा”, लेकिन इस घोटाले को देखकर लगता है कि उनका नारा है “नियम बनाऊंगा और खाऊंगा।“ “पूरे देश से अपनी पार्टी के लिए भ्रष्टाचारी चंदा इकट्ठा करूंगा।” उन्होंने कहा कि भाजपा को देश की जनता की जनता को बताना पड़ेगा कि कैसे हजारों करोड़ रुपये की टैक्स की छूट देकर नुकसान पहुंचाया गया है। कैसे नियमों में बदलाव कर यह घोटाला किया गया है। हिंदुस्तान की आजादी के बाद सबसे भ्रष्ट पार्टी अगर कोई है तो वह भाजपा या बंगारू जनता पार्टी है। ईडी और सीबीआई को तुरंत इन कंपनियों और भाजपा के नेताओं से पूछताछ कर गिरफ्तार करना चाहिए। आप नेता ने कहा कि अब तो साफ पता चल चुका है कि शराब घोटाला तो भाजपा ने किया है। जब शरत रेड्डी ने भाजपा को 60 करोड़ दिए तो उसकी जांच क्यों नहीं हो रही है। उस पर ईडी-सीबीआई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। आम आदमी पार्टी के मामले में ईडी-सीबीआई गामा पहलवान बन जाती है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के मामले में दारा सिंह पहलवान बन जाती है। कांग्रेस पार्टी के मामले में बॉक्सर बन जाती है, लेकिन जब हम भाजपा के खिलाफ कोई मामला उठाते हैं तो वह भोले बच्चे की तरह कहते हैं कि इसके लिए अदालत जाइए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours