श्रम विभाग के अर्न्तगत मेधावी छात्रवृति सहायता योजना से मीना की पढ़ाई हुई पूरी, नर्सिग कोर्स पूर्ण होने के बाद फील्ड कोआर्डिनेटर के पद पर हुई नियुक्ति

Estimated read time 1 min read

बीजापुर 11 अप्रैल 2023- श्रम विभाग श्रमिकों के हित में कार्य करता है। राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं उनके कल्याणकारी योजनाओं से श्रमिकों को लाभान्वित कर उन्हे विकास एवं प्रगति मार्ग पर चलने में सहायता करता है। श्रमिकों के हित में रहकर उन्हें सरकार द्वारा प्राप्त अधिनियमों एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करना जिससे श्रमिक अपने अधिकारों का लाभ प्राप्त कर उन्हें अस्तित्व में ला सकें। इसके अलावा श्रम विभाग बाल श्रम के रोकथाम, बंधक श्रमिक पुनर्वास जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दे रही है।
श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याण हेतु छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार कल्याण मण्डल एवं छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित किये गये है। जिसके अंतर्गत श्रमिकों एवं उनके परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत संचालित मेघावी छात्रवृति सहायता योजना के तहत श्री मारा राम कुड़ियम निवासी ग्राम रानीबोदली, विकासखण्ड भैरमगढ़ जिला बीजापुर के पुत्री कुमारी मीना कुड़ियम के नर्सिंग कोर्स पूर्ण करने हेतु नर्सिंग कॉलेज का वार्षिक फीस प्रति वर्ष श्रम विभाग बीजापुर के द्वारा सहायता राशि के रूप में प्रदाय किया गया। उक्त छात्रा को प्रथम वर्ष 48000, द्वितीय वर्ष 45000, तृतीय वर्ष 45000 एवं चौथे वर्ष में 45000 कुल राशि 183000 का शिक्षा सहायता राशि प्रदान कि गई। वर्तमान में कुमारी मीना कुड़ियम द्वारा नर्सिंग कि पढ़ाई पूर्ण कर ली गई है। वर्तमान में फील्ड कोऑडिनेटर के पद पर अपनी सेवा दे रही है।
कुमारी मीना ने बताया कि आर्थिक रूप से सक्षम नही होने के कारण मेरे जैसे कई छात्र-छात्राओं का सपना अधूरा रह जाता है। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारण कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित यह मेघावी छात्रवृति सहायता योजना ने मेरे सपनों को नई उड़ान दी। मैने सफलतापूर्वक सभी वर्षों की पढ़ाई पूरी लगन से की क्योकि आर्थिक बोझ को शासन ने उठा रखा था जिसके लिए मै छत्तीसगढ़ सरकार एवं जिला प्रशासन का तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours